श्रमदान व पौधरोपण हेतु जिला पंचायत सी.ई.ओ और निगम आयुक्त भी पहुंचे
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद
*वाटिका की उचित देखरेख करने का युवोदय के वालंटियर्स ने लिया संकल्प*
जगदलपुर 12 अगस्त 2020/ आमचो बस्तर के युवोदय वालंटियर्स लगातार अपने रचनात्मक कार्यों की सराहना हो रही है जिसे देखते हुये युवोदय से लगातार बस्तर जिले के शहरी एवं ग्रामीण युवा वालंटियर्स के तौर पर जुड़ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इंद्रावती नदी तट के दोनों ओर लगभग 154 किलो मीटर पर पौधरोपण व संरक्षण का कार्य स्थानीय युवोदय वालंटियर्स द्वारा युद्धस्तर पर जारी है।
इसी तारतम्य में बुधवार को स्थानीय लाल बाग मैदान के युवोदय वाटिका में वालंटियर्स ने सोशल व फिजिकल दूरी का पूर्ण रूप से पालन करते हुये क्षतिग्रस्त पौधों को हटाकर एक सौ एक नए पौधे रोपे। इस अवसर पर विशेष रूप से जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल और नगर निगम आयुक्त श्री प्रेम कुमार पटेल भी वालंटियर के भूमिका में नज़र आये।
सुबह लगभग आठ बजे सभी वालंटियर्स वाटिका पहुँचे और सर्व प्रथम युवोदय के लोगो का वॉल राइटिंग किया जिसके बाद पौधरोपण किया गया। पौधरोपण उपरांत अंत मे वालंटियर्स द्वारा पौध संरक्षण हेतु नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित श्री चंद्रवाल और श्री पटेल ने वालंटियर्स के समर्पण और निःस्वार्थभावी कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की और आगे भी ऐसे कार्य जारी रखने के लिये प्रोत्सहित किया। उन्होंने युवोदय वालंटियर्स की इस बात की भी दिल खोलकर सराहना कि की कोरोना काल मे किसी तरह सोशल व फिजिकल दूरी बनाकर कार्यक्रम किया जा सकता है यह सभी के लिये अनुकर्णीय है। इस दौरान निगम अन्य अधिकारी कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में युवोदय वालंटियर उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment