चार दोस्त की आपसी लड़ाई मे एक की हत्या दोस्त ही निकले कातिल
चार दोस्त की आपसी लड़ाई में एक की हत्या दोस्त ही निकले कातिल
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद
★ महज चार दिनों में हत्या के आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा
★ गमछे से गला दबाकर की हत्या
चार दिन पूर्व शांति नगर वार्ड निवासी विमल चौहान की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है.
पत्रवार्ता को संबोधित करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिद्दार ने बताया कि मृतक सहित उसके तीन दोस्तों की हत्या से एक रात पहले पैसों की बात को लेकर गांधीनगर वार्ड में विवाद हुआ था, जिसके बाद नशे की हालत में तीनों आरोपियों ने विमल की हत्या कर दी और उसकी लाश को आसना के जंगलों में फेंक दिया.
श्री सिद्दार ने बताया कि आरोपीगण रिंकू बघेल (डोंगरी पारा), छोटू बघेल (बालीकोंटा) व संतोष साव (नया मुंडा) निवासी के विरुद्ध धारा 302 सहित 34 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है और उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा रहा है।
प्रेस वार्ता में बोधघाट थाना प्रभारी राजेश मरई और कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू भी मौजूद रहे.
Comments
Post a Comment