मध्यप्रदेश में कोरोना जमकर फैला हुआ है सुबह लगभग 12 लोग बाइक से केशकाल पहुंचे ना कोई चेकिंग ना कोई जांच
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद
सोशल डिस्टेंडिग का पालन करता दिखा....।इन्हें हम लोगों द्वारा समझाया गया कि आप लोग मुरवेंड क्वारंटाईन सेंटर में जाकर पहले अपना चेक करवा लो तब आगे जाओ ,पर वो लगभग सुबह 8.25बजे धीरे धीरे खसक गये और बाईक से आगे बढ़ गये ।फरसगांव कोंडागांव जगदलपुर
होते ये सुकमा जाकर अपना धंधा करेंगे। बस्तर में बाहर से आकर फेरी लगा लगाकर सामान बेचने बड़ी संख्या में एम.पी.-महाराष्ट्र व अन्य प्रदेश से डेली आ रहे हैं जिनकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है । अब सवाल यह उठ रहा है कि बगैर जांच के बाहर से आकर अगर कोरोना संक्रमित गांव गांव गली गली फेरी लगाकर कोरोना परोसकर चल देगा तो क्या- होगा--ॽ
Comments
Post a Comment