मध्यप्रदेश में कोरोना जमकर फैला हुआ है सुबह लगभग 12 लोग बाइक से केशकाल पहुंचे ना कोई चेकिंग ना कोई जांच

बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद

 मध्य प्रदेश से केशकाल पहुंचे  फेरी करने के  लिए

मध्यप्रदेश में जमकर फैला हुआ हउज्जैन कोरोना ।उज्जैन सराना के आज 17अगस्त को सुबह लगभग 8बजे 12लोग बाईक से केशकाल पंहुचे। इन लोगों का कहना है कि हम सुकमा जा रहे हैं ज़हां रहकर घूम घूमकर कंबल कुर्सी बेचेंगे।इन सबके पास कोरोना टेस्ट का कोई मेडिकल सर्टिफिकेट नहीं है और इनमें से कोई भी न मास्क लगाया हुआ दिखा न 

 कोई जांच नहीं ऐसे मेंं कोरोना महामारी फैलता है तो  क्या होगा 

सोशल डिस्टेंडिग का पालन करता दिखा....।इन्हें हम लोगों द्वारा समझाया गया कि आप लोग मुरवेंड क्वारंटाईन सेंटर में जाकर पहले अपना चेक करवा लो तब आगे जाओ ,पर वो लगभग सुबह 8.25बजे धीरे धीरे खसक गये और बाईक से आगे बढ़ गये ।फरसगांव कोंडागांव जगदलपुर 


होते ये सुकमा जाकर अपना धंधा करेंगे। बस्तर में बाहर से आकर फेरी लगा लगाकर सामान बेचने बड़ी संख्या में एम.पी.-महाराष्ट्र व अन्य प्रदेश से डेली आ रहे हैं जिनकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है । अब सवाल यह उठ रहा है कि बगैर जांच के बाहर से आकर अगर कोरोना संक्रमित गांव गांव गली गली फेरी लगाकर कोरोना परोसकर चल देगा तो क्या- होगा--ॽ

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की