सेना के हवलदार सुरेन्द्र समरथ ने इनकी नबालिक पुत्री अपहरण मामले की न्याय की मांग कम्पनी अधिकारी से की

 बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद

सेना के हवलदार सुरेन्द्र समरथ ने इनकी नबालिक पुत्री अपहरण मामले की न्याय की मांग कम्पनी अधिकारी से की 

कम्पनी अधिकारी ने मामले के संबंध में कमीश्नर जगदलपुर व एसपी कोण्डागांव को पत्र लिखा


केशकाल। पुलिस थाना केशकाल अंतर्गत ग्राम पंचायत जामगांव के आमापारा निवासी भारतीय सेना में बिहार रेजीमंेट में हवलदार पद पर कार्यरत जवान सुरेन्द्र कुमार समरथ की 8 वर्षीय नबालिक पुत्री की दिनांक 1/05/2020 को अज्ञात लोगों द्वारा अपहरण कर ले जाने की बाद प्रार्थी द्वारा घटना की जानकारी निकटतम पुलिस थाना केशकाल में दिनांक 2 मई 2020 को की गई। जिस पर पुलिस थाना केशकाल में दिनांक 2/05/2020 को अज्ञात अपहरणकर्ता के खिलाफ अपहरण का मामला 50/2020 धारा 457, 363 कायम करते हुये जांच विवेचना किया जा रहा है, प्रार्थी द्वारा इस संबंध में अज्ञात आरोपी के गिरफ्तारी व न्याय की मांग को लेकर तत्कालीन पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर जिला कोण्डागांव को भी आवेदन प्रस्तुत कर न्याय की मांग किया गया था, लेकिन इस बीच बिहार रेजीमेंट में हवलदार पद पर पदस्थ सेना के जवान सुरेन्द्र समरथ द्वारा मामले के संबंध में आवेदन अपना कमान अधिकारी 7वीं बटालियन बिहार रेजीमेंन्ट को दिनांक 10 जुलाई 2020 को मामले की पूरा जानकारी प्रस्तुत करते हुये आवेदन प्रस्तुत कर न्याय की मांग किया गया जिस पर बिहार रेजीमेंट के कम्पनी अधिकारी द्वारा अपने पत्र क्रमांक 108 दिनांक 4 जुलाई 2020 के तहत रजीस्ट्री पत्र के माध्यम से संभागीय आयुक्त जगदलपुर एवं पुलिस अधीक्षक जिला कोण्डागांव को भी मामले के संबंध में उचित कार्यवाही करने हेतु पत्र प्रेषित करते हुये जिसकी प्रतिलिपि थाना प्रभारी केशकाल जिला कोण्डागांव को रजिस्ट्री डाक के माध्यम से भेजे जाने की जानकारी पिडित जवान सुरेन्द्र समरथ ने दी है। कम्पनी कमांडर द्वारा लिखा गया पत्र में पिडित सेना जवान सुरेन्द्र कुमार समरथ आर्मी नम्बर 4277017ॅ सातवी बटालियन बिहार रेजीमेंट हवालदार पद पर पदस्थ होने का जानकारी दी है, बस्तर कमीश्नर एवं पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव को लिखे पत्र में कम्पनी अधिकारी द्वारा निवेदन किया है, उपरोक्त मामले में सहानूभूति पूर्वक जांच कार्यवाही करते हुये कार्यवाही से संबंधित जानकारी बिहार रेजीमेंट कम्पनी अधिकारी को प्रेषित करने का भी निवेदन किया गया है, घटना घटित हुये 3 महीने बीत जाने के बाद भी अज्ञात अपहरणकर्ता के संबंध में पिडित पक्ष को किसी भी प्रकार का न्याय नही मिला है, पिडित जवान सुरेन्द्र सरमथ ने केशकाल मिडिया को जानकारी देते हुये बताया है, कि इनके साथ में गांव में किसी के साथ दुश्मनी नहीं है, मेरे नबालिक पुत्री की अपहरणकर्ता के मामले में पुलिस से यह जानना चाहता हॅू, कि आखिरकार मेरे पुत्री का अपहरणकर्ता कौन है, किन कारणों से मेरा पुत्री का अपहरण किया गया है, वर्तमान में पिडित सेना जवान सुरेन्द्र समरथ बिहार रेजीमेंट में कार्य पर लौटकर भारतीय सेना के तहत देश के रक्षा एवं जनता के सुरक्षा के लिए सीमा मे रह कर संघर्ष कर रहे है, पिडित जवान ने आगे जानकारी दी है, कि मेरे पिडित परिवार केशकाल पुलिस थाना के अंतर्गत जामगांव के आमापारा में निवासरत है, वे स्वयं घर परिवार से बाहर रहकर देश की सेवा कर रहे है, मेरा परिवार के बालबच्चो के सुरक्षा को लेकर मैं चिन्तित हूूॅ, इस लिये पुलिस से न्याय की मांग करते हुये अज्ञात ओरोपी को जनता के सामने लाने एवं घर परिवार की सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। 

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की