कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया धनपूँजी सीमा-नाका का निरीक्षण
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया धनपूँजी सीमा-नाका का निरीक्षण
जगदलपुर 04 अगस्त 2020/ कलेक्टर श्री रजत बंसल और पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा ने बस्तर के सीमा और ओड़िसा राज्य के सीमा में स्थित सीमा-नाका का निरीक्षण किए। उन्होंने नाके पर ओड़िसा राज्य से आने वालों की तैनात दल के द्वारा की जा रही कार्यवाही का निरीक्षण किया। मौके पर कलेक्टर ने जिले में आने वालों को सक़्त रूप से अमिट स्याही से निशान लगा कर होम क्वाँरेटाईन करने के निर्देश दिए।नाके पर जाँच दल में स्वास्थ्य, पुलिस, वन और शिक्षा विभाग के अधिकारी- कर्मचारी कार्य कर रहे है।स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर में आने वालों का थर्मल स्केनर सहित अन्य स्वास्थ्य जाँच किया जा रहा है। उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को दोनों अधिकारियों ने सक़्त निर्देश दिए कि शहर में कोई भी ई-पास,बिना स्वास्थ्य परीक्षण के प्रवेश नहीं कर पाए.. सभी की पूरी जानकारी एकत्र करें। कुछ दिन पहले कलेक्टर श्री बंसल को इस नाके के लिए शिकायत मिली थी कि नाके पर तैनात दल के द्वारा सघन जाँच नहीं की जा रही है। इसी का निरीक्षण करने मंगलवार को दोनों अधिकारी सीमा नाके पर पहुँचे थे।
Comments
Post a Comment