मुख्यमंत्री सरस्वती सायकल योजना के तहत छात्राओं को सायकिल वितरित किया गया
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद
बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष केशकाल विधायक श्री संतराम नेताम जी के द्वारा हायर सेकंडरी स्कूल सुरडोंगर में मुख्यमंत्री सरस्वती
सायकल योजना के तहत छात्राओं को सायकिल वितरित किया
विदित हो कि मस्सूकोकोड़ा के पास हुई सड़क दुर्घटना में केशकाल के तीन नवयुवकों का दुखद निधन हो गया जिससे चलते सायकिल वितरण कार्यक्रम को औपचारिक रूप से संपन्न किया गया तथा मृत युवकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव सग़ीर अहमद क़ुरैशी नगर पंचायत अध्यक्ष रौशन ज़मीर खान पार्षद पंकज नाग यासीन मेमन अनिल उसेंडी एल्डरमेन हाजी इलयास मेमन जनपद सदस्य नरेश नेताम पूर्व जनपद उपाध्यक्ष बलराम गौर वरिष्ठ नागरिक शाला के पूर्व प्राचार्य सैय्यद नासिर अली शाला विकास समिति के अध्यक्ष फिरोज मेमन NSUI के जिला अध्यक्ष पीताम्बर नाग NSUI के प्रदेश सचिव कौनैन अहमद विहान नाग अरमान मेमन गेंदलाल निषाद BRC प्रकाश साहू हायर सेकंडरी स्कूल सुरडोंगर के प्राचार्य श्री ठाकुर सहित अध्यापक विद्यर्थियों सहित ग्रामीण उपस्थित रहे
Comments
Post a Comment