पोस्ट मैस्ट्रिक कन्या छात्रावास में मिले 08 मजदूरों का कोरोना से कन्टेनमेंट जोन घोषित - पुष्पेन्द्र मीण कलेक्टर कोण्डागांव

बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद

पोस्ट मैस्ट्रिक कन्या छात्रावास में मिले 08 मजदूरों का कोरोना से कन्टेनमेंट जोन घोषित - पुष्पेन्द्र मीण कलेक्टर कोण्डागांव 


केशकाल। तमिलनाडु राज्य से मजदूरी करके वापस केशकाल पहॅुचे 21 मजदूरों को एसडीएम केशकाल के निर्देश पर दिनांक 21 अगस्त 2020 को पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास केशकाल क्वारंनटाईन सेंटर में क्वारंनटाईन किया गया था। इन 21 मजदूरों को दिनांक 24 अगस्त 2020 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केशकाल के स्क्रीनिंग सेंटर में कोरोना की प्रथम जांच किये जाने पर उपरोक्त 21 मजदूरों में से 08 मजदूरों का 


कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के तहत जिसकी जानकारी एसडीएम केशकाल के माध्यम से कलेक्टर जिला कोण्डागांव को दिया गया था। श्री पुष्पेन्द्र मीणा कलेक्टर जिला कोण्डागांव द्वारा केशकाल में 24 अगस्त को एक साथ मिले कोरोना पाॅजिटिव का रिपोर्ट को देखते हुये तत्काल कलेक्टर द्वारा उनके आदेश क्रं. 1832 दिनांक 24 अगस्त 2020 के तहत पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास केशकाल को कन्टेनमेंट जोन घोषित करते हुये अधिनिस्त अधिकारियों को 8 बिन्दुओं से संबंधित निर्देश जारी करते हुये जिसे कडाई से पालन करने का निर्देश दिया गया है। उल्ल्ेाखनीय है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केशकाल के खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. श्री डी.के.बीसेन से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना के चलते केशकाल शासकीय कोरोना रिपोर्ट शुरू से लेकर अभी तक का 18 लोगों को कोरोना पाॅजिटिव होने का जानकारी शासकीय रिपोर्ट में दर्ज किया गया। जिसमें केशकाल नगर के एक ही वार्ड के 2 कोरोना रिपोर्ट के साथ 24 अगस्त 2020 को एक साथ मिले कोरोना पाॅजिटिव का 8 लोगों के रिपोर्ट के साथ केशकाल में अभी तक पंजीकृत कोरोना पाॅजिटिव जानकारी कुल संख्या 18 बताया गया है, उल्लेखनीय है, कि केशकाल में एक साथ मिले 8 पाॅजिटिव तथा नगर के एक ही वार्ड से दो पाॅजिटिव रिपोर्ट मिलने के तहत नगर केशकाल में रहने वाले ग्रामीण अपने ईलाज तक कराने के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केशकाल जाने तक डर एवं भय के चलते जाने के लिये संकोच करते है जो इन दिनों नगर वासियों में चर्चा का विषय बना हुआ है। 

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की