कमिश्नर के निर्देश पर अधिकारियों ने किया स्व.बलीराम कश्यप स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय का निरीक्षण
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद
जगदलपुर 12 अगस्त 2020/ संभाग आयुक्त श्री अमृत खलखो द्वारा डिमरापाल मेडिकल कॉलेज व कैम्पस में कोविड-19 संकमण वैश्विक महामारी के दौरान आवश्यक एवं नियमानुसार कार्यवाही
के निर्देश प्राप्त होने पर कलेक्टर श्री रजत बंसल के मार्गदर्शन में बुधवार 12 अगस्त 2020 को अपर कलेक्टर श्री अरविन्द एक्का, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
श्री संजय महादेवा एवं सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, महारानी अस्पताल डॉ. विवेक जोशी ने डिमरापाल मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन वार्ड, सर्जन वार्ड, मेल वार्ड, फिमेल वार्ड एवं वायरोलॉजी डिर्पाटमेन्ट तथा कैम्पस का आकस्मिक निरीक्षण किया ।निरीक्षण पश्चात् डीन, अस्पताल अधीक्षक एवं कोविड-19 प्रभारी डॉ.दुल्हानी से स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में चर्चा कर मेडिकल व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु समक्ष में निर्देश दिये । जिसमें हास्पिटल के प्रवेश द्वार पर तापमान जांचने हेतु थर्मल स्कैनर उपलब्ध रहना चाहिए। जिसे अस्पताल प्रबंधक द्वारा आज ही खराब होना बताया गया। प्रबंधक से अपेक्षा की जाती है कि थर्मल स्कैनर 24 घंटे उपलब्ध रहे।
मरीजों के रिश्तेदार अस्पताल में यत्र-तत्र घूमते हुये पाये गये, तथा कई जगह झुंड बनाकर बैठे थे। कर्मचारियों को निर्देशित किया जावे कि समस्त व्यक्ति तथा अस्पताल स्टॉफ में मास्क का पूर्ण समय प्रयोग करें तथा सामाजिक (2 गज )की दूरी का पालन करें।अस्पताल के प्रवेश द्वार पर मास्क का यथोचित स्टॉक रखकर वितरण किया जावे। सेनेटाईजर द्वार पर उपलब्ध थापर स्टॉफ को उसे उपयोग की
जानकारी नही थी, अतः सभी स्टॉफ का प्रशिक्षण करवाना उचित होगा।इलाज हेतु बाहर से आने वाले मरीजो तथा गंभीर रिफरल मरीजो को सीधे इलाज हेतु भेजा जा रहा है। भेजने के पूर्व बफर वार्ड बनाया जावे तथा कोविड-19 का टेस्ट कर तत्पश्चात् नॉन-कोविड या कोविड वार्ड में भेजा के द्वारा जावे।मरीजो तथा रिश्तेदारो को एक दूसरे का सामान साझा करने से मना करें।यहां वहां थूकने से रोका जावे तथा सेनेटाईजर से हाथ साफ करने की सलाह दी जावे।डॉक्टरो एवं स्टाफ की ड्यूटी रोस्टर अनुसार लगाई जावे, तथा भेदभाव न किया जावे, ड्यूटी पश्चात् नियमानुसार पृथकवास हेतु आदेशित किया जावे ।
किया जावे. ड्यूटी पश्चात् नियमानुसार पृथकवास हेतु आदेशित किया जावे ।यदि किसी वार्ड में कोई मरीज धनात्मक आ जाता है, तो सभी स्टाफ का सेम्पल लिया जावे. तथा शेष मरीजों की भी सैम्पलिंग किया जावे, तथा वार्ड को संकमण रहित करने की कार्यवाही कर वार्ड बंद किया जावे, तथा मरीजो के लिये वैकल्पिक व्यवस्था किया जावे। आरटीपीसीआर सैम्पल की प्रतिदिन जांच एवं रिपोर्ट समन्वय के साथ कार्य किया जावे, ताकि समय पर संबंधित को जांच का परिणाम प्राप्त हो सके। एक डाटा एन्ट्री आपरेटर द्वारा धनात्मक मरीज बाबत् गलती की गई थी,पुनरावृत्ति न हो ध्यान रखा जावे। सैम्पल की रिपोर्ट नेट पर प्रतिदिनप्रदर्शित करना सुनिश्चित करे।
मेडिकल कॉलेज में रोगो से बचाव एवं सामाजिक गतिविधियों हेतु पीएसएम
विभाग कार्यरत् है, उन्हे इस कोरोना महामारी के बचाव हेतु सक्रिय किया जावे, तथा स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करें,जिससे उनकी योग्यता का लाभ समाज को प्राप्त हो सके।निरीक्षण में पाया गया कि सफाईकर्मी नियमित रूप से कार्य पर नही आ रहे है, जिसके संबंध में वर्तमान में परिवहन सुविधा का सुचारू संचालन नहीं होने से अनुपस्थिति की बात बताई गई। इस संबंध में निर्देशित किया गया कि नियमित रूप से साफ-सफाई करते हुए बायो मेडिकल वेस्ट का निपटारा प्रोटोकॉल के अनुसार किया जावे कोविड-19 अस्पताल में मरीजो की व्यवस्था सुनिश्चित की जावे, उन्हें नियमित भोजन एवं दवाईयां प्रदान की जावे, क्योंकि रिश्तेदारो को अनुमति नही रहती, अतः उनके सुरक्षा की जिम्मेदारी संबंधित स्टॉफ की होगी।
Comments
Post a Comment