मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल वीडियो कांफ्रेसिंग से लिया जिलों में बाढ़ की स्थिति का जायज़ा*

 बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद



मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल वीडियो कांफ्रेसिंग  से लिया जिलों में बाढ़ की स्थिति का जायज़ा*



जगदलपुर 28 अगस्त 2020/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए सभी जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों की बैठक लेकर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से निर्मित स्थिति और किए जा रहे राहत कार्यो की समीक्षा किए।


जगदलपुर के जिला कार्यालय में स्थित एनआईसी कक्ष में कमिश्नर श्री अमृत खलखो, आईजी पी. सुंदरराज, सीसीएफ मो. शाहिद, कलेक्टर श्री रजत बंसल, पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा,सीईओ जिपं श्री इंद्रजीत चन्द्रवाल,वनमण्डलाधिकारी सुश्री एस. मंड़ावी, अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


कमिश्नर श्री खलखो ने बताया कि संभाग में बाढ़ की स्थिति नियंत्रण में है, पिछले सप्ताह बीजापुर,सुकमा और बस्तर जिले में बाढ़ की स्थिति निर्मित हुई थी।जिसे समय रहते प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य किया गया। बाढ़ प्रभावितों को राहत शिविर में रखा गया और आवश्यक व्यवस्था किया गया।अब आपदा से प्रभावितों को आरबीसी-6/4 के तहत प्रकरण तैयार कर मुआवज़ा देने का काम किया जा रहा है।


कलेक्टर श्री बंसल ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को बताया कि बस्तर में गत सप्ताह में बाढ़ की स्थिति थी जिसके लिए जिले  में 16 राहत शिविर बनाए थे,जिसमें 1080 लोंगों को रखा गया था,452 मकान क्षति हुई है जिनका प्रकरण बना लिया गया है। इस बाढ़ में दो जनहानि हुई है जिनको मुआवज़ा राशि जल्द ही दिया जाएगा। बस्तर जिले में अभी बाढ़ की स्थिति सामान्य है और ओड़िसा राज्य के खातीगुड़ा डेम की पानी इंद्रावती नदी में आता है इसके लिए ओड़िसा से लगातार सम्पर्क में है।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की