पहुॅच विहीन पहाड - वनांचल मारी क्षेत्र की कहानी-सरपंच सगबती की जुबानी
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद
ग्राम कुंए मारी की कहानी ग्राम पंचायत कुंए के सरपंच श्रीमती सगबती मंडावी एवं इनके पति श्री गुरूचरण मंडावी ने अपने जुबानी में बताया कि आजादी के 72 वाॅ वर्ष के उपरांत भी विकास से कोषों दूर कुए मारी क्षेत्र के अंतर्गत क्रमशः 03 ग्राम
पंचायत संचालित है, जिसमें मुख्य रूप से रावबेडा पंचायत, कुंए पंचायत तथा माड गांव के नवीन पंचायत के साथ आश्रित ग्रामों में कुए मारी, बावनीमारी, चेरबेडा, बेडमामारी मिडदे, कुमुड, भण्डारपाल, उपरबेदी के साथ हरे भरे जंगलों के बीच में स्थित मारी क्षेत्र में देश के नामी
बाक्साईड पत्थर से भरपूर पहाडी क्षेत्र है, इस क्षेत्र से बाक्साइड पत्थर से उच्च गुणवत्ता वाली एल्युमिनियम धातु के साथ हरा भरा भण्डार है, बाक्साइड पत्थर का एवं पथरीले जमीन होने के चलते खेती किसानी के लिए मात्र धान खाती की जगह कोदो कुटकी ज्यादा खेती होता है, पहाडी क्षेत्र होने के चलते पेय जल की गंभीर समस्याओं को देखते हुये कोण्डागांव जिले के तत्कालीन कलेक्टर श्री नीलकंठ टेकाम द्वारा लोगों को परेशानियों को देखते हुये पेयजल व्यवस्था हेतु तीनों ग्राम पंचायत के आश्रित ग्रामों में भी कुआ निर्माण कराया गया। कुआ निर्माण कराने के पहले मारी क्षेत्र वासियों में ज्यादातर लोग झरिया एवं नाले के पाने पीने के लिये मजबूर थे।
संलग्न फोटो:- झरिया पानी लाते ग्रामीण एवं कुंआ निर्माण जायजा लेते अधिकारी
क्षेत्र के ग्रामीणों का पेयजल की समस्याओं को देखते हुये तत्कालीन कलेक्टर द्वारा खनिज न्यास मद से रोजगार गांरटी के तहत कुआ निर्माण कराया गया जो पूर्णता की ओर है। सबसे सुन्दर हरियाली से भरपूर मारी क्षेत्र के सबसे मनोरंजन का स्थान ग्राम पंचायत कुये के अंतर्गत ग्राम मिडदे एवं उपरबेदी की 12वां महीना चलने वाले आकर्षक झरना जो पहाड के उपर से कई फिट नीचे पानी गिरने का झरना का आनंद उठाने के लिये राज्य के साथ देश विदेश पर्यटकों को मारी क्षेत्र की ओर निरंतर आकर्षित करते रहता है, इन झरना को देखने के लिये रोजाना दर्शक गण मारी क्षेत्र के ओर आते रहता है, वनांचल एवं पहॅुचविहीन क्षेत्र को देखते हुये तत्कालीन जिला कलेक्टर श्री नीलकंठ टेकाम के प्रयास एवं सहयोग से इस पगडडी क्षेत्र में मर्दापाल से लेकर मुरनार तक के लिंगो पथ सडक मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे इस सडक मार्ग के साथ कुये मारी क्षेत्र भी जुडने के चलते आने वाला समय में क्षेत्र वासियेां को इस सडक मार्ग से अधिक से अधिक फायदा एवं लाभ मिलने का जानकारी सरपंच द्वारा दिया गया हैं।
Comments
Post a Comment