तमिलनाडु से केशकाल में क्वारंटीन में रहे 21 लोगों में से 8 को निकले कोरोना बम-डाॅ बीसेन
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद
केशकाल। मुख्यालय केशकाल में इन दिनों कोरोना महामारी कोविड-19 के तहत एंडीजंड कीट से प्रथम जांच में दिनांक 24/08/2020 को तमिलनाडु में मजदूरी करके वापस केशकाल पहुंचे 21 लोगों को पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास केशकाल क्वारंटीन सेंटर में दिनांक 21/08/2020 से क्वारंटीन में रहे इन 21 लोगों को दिनांक 24/08/2020 को सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केशकाल में कोरोना की एंडीजंड कीट से प्रथम जांच करने पर एक ही दिन में इन 21 में से एक साथ मिले 8 लोगों के कोरोना पाॅजिटिव के
साथ अब केशकाल में कुल पाॅजिटिव पंजीकृत केस 18 हो गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 लोगों टेस्ट हुआ उसमें से 08 लोगों को रिपोर्ट पाॅजिटिव आने की जानकारी डाॅ0 डी.के बीसेन खण्ड चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी दी है कि एक साथ मिले कोरोना पाॅजिटिव प्रकरण वाले सभी लोग तमिलनाडु से केशकाल पहुंचे थे जानकारी के अनुसार तमीलनाडु में मजदूरी करने गये तथा केशकाल क्वाराईन सेंटर में रहे 21 लोगों केशकाल विकास खण्ड के धनोरा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न ग्राम निवासी होने का जानकारी मिला है, एक साथ मिले कोरोना के 8 लोगों को केशकाल से कोविड अस्पताल कोण्डागांव में भेजा गया है। केशकाल मुख्यालय में पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास केशकाल में बनाया गया क्वारांटीन सेंटर जो कि केशकाल मे स्थित है, केशकाल क्षेत्र में लगातार मिल रहे कोरोना पाॅजिटिव प्रकरण से निश्चित ही केशकाल नगर सहित केशकाल क्षेत्र में कोरोना संक्रमण फैलने का भी प्रबल संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
Comments
Post a Comment