केशकाल ।स्वाधीनता दिवस केशकाल में एवं पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया पर हर जगह कोविड -19 का मनहूस साया साफ दिखाई दिया।

 बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद


केशकाल ।स्वाधीनता दिवस केशकाल में एवं पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया पर हर जगह  कोविड -19 का मनहूस साया साफ दिखाई दिया।         
 
नगर पंचायत जनपद पंचायत वन मंण्डल कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं पुलिस कार्यालय सहित सभी शासकिय कार्यालयों एवं संस्थाओं में प्रातःबडी सादगी व सावधानी पूर्वक सोशल डिस्टेंडिग का ध्यान रखते झंण्डा फहराया गया । बगैर बच्चों के स्कूलों में स्कूल स्टाफ एवं गिने चुने ग्रामवासियों तथा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में झंण्डा फहराकर राष्ट्र गीत गाकर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। स्कूली बच्चों के किलकारी और  कलरव बगैर सूने पडें स्कूल और राष्ट्रभक्तिपूर्ण गीत और भारत माता के जयकारे के सांथ निकलने वाली प्रभात फेरी के बगैर गांव गली शहर सड़क में पसरा सन्नाटा लोगों को कचोटता रहा और लोग कोरोना को कोसते रहे।कोरोना संक्रमंण न फैल जाते इसलिए अधिकांश जगह बूंदी सेव मिष्ठान्न भी नहीं बांटा गया। बच्चे भी मन मसोस कर घर में ही रहने को लाचार दिखे।    
 देश के आजादी के बाद पहली बार कोरोना के काली छाया के चलते बड़े खामोशीभरे माहौल में मनाये जा रहे स्वाधीनता दिवस के इसी श्रृंखला में विधायक निवास में भी आयोजन रखा गया।ज़हां पर बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं विधायक संतराम नेताम ने जनप्रतिनिधियों पार्टी के वरिष्ठ नेताओं कार्यकर्ताओं पत्रकारों के उपस्थिति में झंण्डा फहराया।ज़हां पर सशस्त्र पुलिस के जवानों ने झंण्डे को सलामी देकर उपस्थित लोगों के सांथ सस्वर राष्ट्र गीत गाकर आयोजन को गरीमामय और राष्ट्रभक्ति पूर्ण कर दिया। इस अवसर पर श्री नेताम ने सभी को बधाई देते हुए देश की आजादी के लिए सर्वस्व न्यौछावर कर देने वाले देशभक्त शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए देश की सुरक्षा में लगे जवानों की सराहना करते उन्हे धन्यवाद दिया। आजादी के बाद प्रदेश एवं देश के तरक्की में योगदान देने वालों की प्रशंसा करते वैश्विक महामारी कोरोना से बचाने के लिए योद्धा की भांति डटे सभी कोरोना योद्धाओं के प्रति आभार व्यक्त किया। सेनेटाइजर सोशल डिस्टेंडिंग का खास ध्यान रखते विधायक निवास में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग सहभागी बनें।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की