बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद
*कलेक्टर ने किया विकासखंड बास्तानार के गौठानों का निरीक्षण*
जगदलपुर 10 अगस्त 2020/ कलेक्टर श्री रजत बंसल ने विकासखंड बास्तानार के बड़ेकिलेपाल 01 और सिकलजोड़ी के गौठानों का आकस्मिक निरीक्षण किया। श्री बंसल ने गौठानों में गोधन न्याय योजना के तहत् गोबर खरीदी एवं राषियों का भुगतान के संबंध में आवश्यक निर्देश देते हुए गौठान की अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सिकलजोड़ी के गौठान में स्व-सहायता समूह से गोधन न्याय योजना तहत् गोबर खरीदी व भुगतान तथा वर्मी कम्पोस्ट निर्माण एवं बिक्री के संबंध में चर्चा भी किए।
Comments
Post a Comment