केशकाल - अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजस्व दिनदयाल मण्डावी ने कोरोना से संबंधित बैठक ली

बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद


केशकाल - अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजस्व दिनदयाल मण्डावी ने केशकाल लाकडाऊन के तय तीथी के अंतिम दिन नपंचायत कार्यालय केशकाल मे तहसीलदार राकेश साहु ,अनुविभागीय पुलिस अधिकारी अमृत पटेल जी ,टी आई महोदय भीमसेन यादव,मुख्य कार्यपालन अधिकारी नप केशकाल नामेश कावडे, नपंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान केशकाल की उपस्थिती मे सभी व्यापारीयो, पत्रकार बंधुओ,जनप्रतिनीधीयो को आमन्त्रित कर,फिर से एक बार कोरोना संक्रमण बचाव प्रावधानो के लिए प्रेरित 


किया,साथ ही जिला प्रशासन के नये गाईडलाईन के प्रति भी गंभीर रहने की बात कही, और बताया कि चुकि आज लाकडाऊन का अंतिम दिवस है परन्तु अभी तक जिला प्रशासन से नयी गाईडलाईन स्थानीय प्रशासन तक नही पहुँची है जो संभवतः शाम रात तक पहुचने की संभावना है जीसके विषय मे सभी तक सुचना पहुचाने की व्यवस्था की जाएगी,और अंत मे सभी से नयी गाईडलाईन के पालन हेतू अपनी अपनी प्रतिबद्धता बनाये रखने की अपील की , बैठक मे हाट बाजार के विधानसभा स्तरीय व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरज अग्निहोत्री ने अनुविभागीय दण्डाधिकारी से नये गाईडलाईन मे हाट बाजार खोलने संबंधी विषय से जिलाप्रशासन को अवगत कराने व राहत दिलाने की बात कही जीस पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी ने विषय को गंभीर बताया और साथ ही अपनी ओर से आश्वस्त किया कि यदी जिला प्रशासन हमसे हाटबाजार खोलने संबंधी विषय पर सुझाव मागेगा तो निश्चित ही हम हाट बाजार से जुडे व्यापारीयो की चिता से जिला प्रशासन को अवगत कराये हुवे समाधान पर बात रखेंगे,बैठक मे नपंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान ने स्पष्ट किया कि पुर्व की भांति आने वाले शनिवार से केशकाल मे साप्ताहिक लाकडाऊन का नीयम यथावत रहेगा, ज्ञात हो कि राखी पर्व को देखते हुवे नपंचायत केशकाल व स्थानीय प्रशासन ने शनिवार के दिन केशकाल के व्यापारीयो को व्यापार की छुट दी थी, अब आने वाले शनिवार से पुनः शनिवार स्थाई रूप से पुर्ण रूपेण लाकडाऊन ही रहेगा ।।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की