सुमो गाडी व कार की टक्कर में केशकाल के 3 युवक का दर्दनाक मृत्यु केशकाल में मातम

बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश  प्रसाद

सुमो गाडी व कार की टक्कर में केशकाल के 3 युवक का दर्दनाक मृत्यु केशकाल में मातम


क्षतिग्रस्त गाड़ियां

केशकाल। केशकाल के 3 युवक दिनांक 12 अगस्त 2020 की रात्रि अपने कार क्रं. सीजी 04 डी ई 5000 जो नारायणपुर से केशकाल तरफ आते वक्त रायपुर से कोण्डागांव तरफ जा रही फारेस्ट का शासकीय सुमों वाहन क्रं. सीजी 02 एस 0103 के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग 30 मस्सुकोकोडा के आगे आवराभाठा तरफ तेज रफतार से आमने सामने समय 10ः30 बजे दरमीयानी रात्रि जबरदस्त टक्कर मारने पर कार चालक रंज्जू पांडेय उम्र 45 वर्ष की घटना स्थल पर ही मृत्यु हुआ है, और 


इनके अन्य दो साथी संतोष पाटिल उम्र 38 वर्ष एवं अनिल सिन्हा उम्र 40 वर्ष की गंभीर अवस्था में घायल होने पर रायपुर ले जाते वक्त रास्ता में ही मृत्यु हुआ है, मृतक तीनों युवक केशकाल निवासी है, दुसरा सुमो में सवार दो घायल व्यक्ति फरसगांव ले जाया गया इनका ईलाज जारी हैै। थाना केशकाल के मामले की मर्ग कायम करते हुये शव का पचनामा उपरांत शव परीक्षण का कार्यवाही जारी है, चुकी घटना स्थल फरसगांव पुलिस थाना अंतर्गत है, केशकाल के तीन युवकों के दर्दनाक मृत्यु घटना पर केशकाल में मातम छाया है 

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की