जानकारी छुपाने या चोरी- छुपे गाँवों में आने वालों के ख़िलाफ़ किया जाए एफआईआर - कलेक्टर श्री रजत बंसल
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश खन्ना
जानकारी छुपाने या चोरी- छुपे गाँवों में आने वालों के ख़िलाफ़ किया जाए एफआईआर - कलेक्टर श्री रजत बंसल
जगदलपुर 04 अगस्त 2020/ कलेक्टर श्री रजत बंसल ने मंगलवार को आयोजित जिला स्तरीय कोरोना समिति की बैठक में सीमा चौकी की सघन जाँच की व्यवस्था पर चर्चा करते हुए अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किए कि जिले के गाँव में चोरी छुपे आने वालों और अन्य राज्यों व जिलों के रेड जोन से आने वालों के द्वारा पूरी जानकारी नहीं देनें वालों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज किया जाए।इस बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा,सीईओ जिपं श्री इंद्रजीत चन्द्रवाल, अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, सहायक कलेक्टर सुश्री रेना जमील सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर श्री बंसल ने भीड़ वाले हाट बाज़ार को बंद करवाने के किए कार्यवाही का संज्ञान लेकर बाज़ारों की व्यकल्पिक व्यवस्था हेतु पंचायत के प्रतिनिधियों से चर्चा के आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही कंट्रेक्ट ट्रेसिंग के लिए तैनात दलों को सम्पूर्ण जानकारी देने हेतु प्रशिक्षण, सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी, घर-घर सर्वे कार्य के सम्बंध में चर्चा किया गया ।कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को पॉज़िटिव केस आने के बाद एक्टिव सर्विलेंस दल के द्वारा पीपीईटी किट पहनकर ही जाँच करवाने के निर्देश दिए।साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर रेंडम परीक्षण में विशेषकर सिम्टोंमेटिक लोंगो का ही जाँच करने कहा गया।शहर में मेडिकल दुकानों,राशन सहित अन्य दुकान संचालकों को मास्क का उपयोग, सोशल व फ़िज़िकल दूरी का पालन करवाना सुनिश्चित करवाने के लिए निगम आयुक्त और एसडीएम को निर्देश दिए।इसके अलावा डिमरापाल अस्पताल, धरमपुरा आइसोलेशन सेंटर की व्यवस्था सहित कंटेनमेंट प्लान के तहत अन्य स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।
Comments
Post a Comment