बस्तर जिले में आज कुल 7 लोगों का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद
बस्तर जिले में आज 21 अगस्त को कुल 07 लोंगो का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।इसमें 01 आज़ाद चौक,01 बोधघाट,01 रविंद्र टैगोर वार्ड,01 नयापारा, 01 मेन रोड जगदलपुर और 02 लोग ख़ालेपारा लोहांड़ीगुड़ा से है।जिला प्रशासन एवम स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबधित क्षेत्रों में आवश्यक कारवाई की जा रही है।
Comments
Post a Comment