विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर ग्राम गुंडारी पारा हालिया में हर-उल्लास से मनाया गया
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर ग्राम गुंडारी पारा हालिया में हर-उल्लास से मनाया गया
केशकाल -विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर मेरे जनपद क्षेत्र गृह ग्राम गुडरी पारा हलिया में शामिल हुआ ।ग्राम के , मुखिया, गायता, पटेल की उपस्थिति में बुढ़ादेव ,लिंगोदेव व समस्त पेन पुरखों को सेवा अर्जित किया गया ।तत्पश्चात ग्राम में शोभायात्रा निकाल कर पारम्परिक नृत्य एवं रेला नृत्य करते उत्सव मनाते हुए विभिन्न खेलो का भी आयोजन किया जिसमें महिलाओं के द्वारा कब्बड्डी , रस्सी कूद , बुजुर्गों ने भी कब्बड्डी में जौहर दिखाया।। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए समाज के बड़े बुजुर्ग ,युवाओं के साथ समाज को आगे बढानें के विषय पर चर्चा विमर्श की गई ।
जिसमें मुख्य रूप से महेंद्र नेताम अध्यक्ष जनपद पंचायत केशकाल, सरपंच जयसिंह मरकाम, धनसिंह मरकाम ,छबि मरकाम सहित ग्राम के युवक युवतिया, महिलाएं बुजुर्ग बच्चों ने भी भागीदारी निभाई ।।
Comments
Post a Comment