चोरी का आरोपी को गिरफ्तार, कर रकम बरामद किया गया

बस्तर संभाग  ब्यूरो राजेश प्रसाद


चोरी का आरोपी को गिरफ्तार, कर रकम बरामद किया गया

             थाना माकड़ी के देहारीपारा के दीवान पिता सुरूज दीवान  ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 14.08.2020 के दरम्यानी रात्रि में एल्मा काम्पलेक्स में उसके कृषि बीज दुकान के काउण्टर ड्राज में रखे जुमला रकम 3,200/-रूपयें को कोई अज्ञात चोर दुकान पीछे के दीवाल को सब्बल से सेंध मारकर चोरी कर ले गया हैं कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध किया गया था
       । पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी के दिशा निर्देशानुसार तथा अति0 पुलिस अधीक्षक श्री अनंत साहू, तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन पर विवेचना दौरान त्वरित कार्यवाही कर आरोपी द्रविड़ पोयाम उर्फ नानू पोयाम पिता चुन्नुराम पोयाम साकिन माकड़ी गढ़पारा थाना माकड़ी के कब्जे से चोरी की गई रकम बरामद कर जप्ती एवं गिरफ्तार की कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय कोण्डागांव भेजा गया। 

                 थाना माकडी प्रभारी जितेन्द्र गुप्ता की नेतृत्व में सम्पूर्ण कार्यवाही किया गया। इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक अनंत पाण्डेय, सउनि राकेश भोयर, प्र0आर0 राकेश जुर्री, आरक्षक राजू पाणीग्राही, चैतराम मरकाम, जुगनाथ शार्दुल शामिल रहें।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की