प्रदेश में विभिन्न जिलों से 916 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले जिनमें चार की मृत्यु हो गई

 बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद

जिला रायपुर से सर्वाधिक 330, दुर्ग से 183, दंतेवाड़ा से 38 मरीजों की पहचान

रायपुर। प्रदेश में आज विभिन्न जिलों से 916 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। वहीं 554 कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

स्वास्थ्य विभाग ने रात 8.30 बजे के अपने मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी देते हुए बताया कि आज पाए गए 916 कोरोना संक्रमित मरीजों में से जिला रायपुर से 330, दुर्ग से 183, दंतेवाड़ा से 38, सुकमा से 37, रायगढ़ से 32, जांजगीर-चांपा से 30, कोरिया से 27, नारायणपुर से 20, कांकेर से 20, कोरबा से 19, जशपुर से 19, सूरजपुर से 17, राजनांदगांव से 16, बिलासपुर से 15, कोण्डागांव से 14, बलौदाबाजार से 9, गरियाबंद से 8, मुंगेली से 8, बीजापुर से 8, धमतरी से 6, महासमन्द से 6, बस्तर से 6, कबीरधाम से 5, बेमेतरा से 4, बलरामपुर से 4, बालोद से एक मरीज शािमल है।



आज पाए गए सभी मरीजों की अस्पतालों में भर्ती प्रक्रिया जारी है।

प्रदेश में इस समय कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 6594 है।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान विभिन्न बीमारियों से पीडि़त 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु हुई है।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की