तमिलनाडु से बस्तर संभाग के 24 बालक-बालिकाओं एवं 03 महिलाओं को किया गया रेसक्यू*
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhtOwgPsG5QVUTBsQyv-UFIzPyw2RzkkFpYKHalUCG2u6gJYQu6m3mzud5Uo-vel9QDp9z0uRxom8hOudqshYC1Alc3O3xds97Dcu0v8qy57W-1ziiGn0HzqvsWe4H9JYjCUNIHJrdiLbE/s1600/IMG-20200831-WA0031.jpg)
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद तमिलनाडु से बस्तर संभाग के 24 बालक-बालिकाओं एवं 03 महिलाओं को किया गया रेसक्यू* *कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिला बाल संरक्षण ईकाई के गठित दल ने की कार्रवाई* जगदलपुर 31 अगस्त 2020 / कलेक्टर श्री रजत बंसल के मार्गदर्शन में जिला बाल संरक्षण ईकाई के गठित दल द्वारा तमिलनाडु राज्य के रोयापुरम तथा सालेम चेन्नई से बस्तर संभाग के 24 बालक-बालिकाओं एवं 03 महिलाओं को 31 अगस्त 2020 को जगदलपुर लाया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी शैल ठाकुर ने बताया कि बस्तर संभाग के 24 बालक-बालिकाओं एवं 03 महिलाओं को जिला बाल संरक्षण ईकाई रोयापुरम तथा सालेम चेन्नई तमिलनाडु राज्य के रेलवे स्टेशन, ईटा भट्टी एवं पोल्ट्री फार्म से रेस्क्यु कर बाल गृह रोयापुरम तथा सालेम में रखा गया था। उक्त बालक, बालिकाओं एवं महिलाओं को रेसक्यू करके जगदलपुर लाया गया और बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत किया गया। बाल कल्याण समिति जगदलपुर के आदेश उपरांत उक्त बालक-बालिकाओं को पुर्नवासित करने हेतु उनके निवास स्थान के संबंधित जिला बाल संरक्षण इकाई को सुपूर्द किया गया साथ ही बालक, बलिकाओं एवं महिलाओं द्वारा किए कार्...