Posts

Showing posts from August, 2020

तमिलनाडु से बस्तर संभाग के 24 बालक-बालिकाओं एवं 03 महिलाओं को किया गया रेसक्यू*

Image
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद तमिलनाडु से बस्तर संभाग के 24 बालक-बालिकाओं एवं 03 महिलाओं को किया गया रेसक्यू* *कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिला बाल संरक्षण ईकाई के गठित दल ने की कार्रवाई* जगदलपुर 31 अगस्त 2020 / कलेक्टर श्री रजत बंसल के मार्गदर्शन में जिला बाल संरक्षण ईकाई के गठित दल द्वारा तमिलनाडु राज्य के रोयापुरम तथा सालेम चेन्नई से बस्तर संभाग के 24 बालक-बालिकाओं एवं 03 महिलाओं को 31 अगस्त 2020 को जगदलपुर लाया गया है।   जिला कार्यक्रम अधिकारी शैल ठाकुर ने बताया कि बस्तर संभाग के 24 बालक-बालिकाओं एवं 03 महिलाओं को जिला बाल संरक्षण ईकाई रोयापुरम तथा सालेम चेन्नई तमिलनाडु राज्य के रेलवे स्टेशन, ईटा भट्टी एवं पोल्ट्री फार्म से रेस्क्यु कर बाल गृह रोयापुरम तथा सालेम में रखा गया था। उक्त बालक, बालिकाओं एवं महिलाओं को रेसक्यू करके जगदलपुर लाया गया और बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत किया गया। बाल कल्याण समिति जगदलपुर के आदेश उपरांत उक्त बालक-बालिकाओं को पुर्नवासित करने हेतु उनके निवास स्थान के संबंधित जिला बाल संरक्षण इकाई को सुपूर्द किया गया साथ ही बालक, बलिकाओं एवं महिलाओं द्वारा किए कार्...

*कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया प्रमुख बाज़ारों का निरीक्षण*

Image
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद *कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया प्रमुख बाज़ारों का निरीक्षण* जगदलपुर 31 अगस्त 2020/ कलेक्टर श्री रजत बंसल और पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा सोमवार 31 अगस्त को जगदलपुर शहर  के मंडी परिसर,संजय बाज़ार और गोल बाज़ार की व्यवस्था का जायजा लेने साईकल से पहुंचे। कलेक्टर श्री बंसल ने व्यापारियों से व्यवस्थाओं के सम्बंध में चर्चा कर निराकरण करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान आयुक्त नगर निगम श्री प्रेम कुमार पटेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। *कलेक्टर ने किया पुरातत्व संग्रहालय का निरीक्षण*  दोपहर में कलेक्टर श्री बंसल ने जिला पुरातत्व संग्रहालय कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने संग्रहालय की आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर संग्रहालय के अधिकारी श्री पैकरा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे

चार दोस्त की आपसी लड़ाई मे एक की हत्या दोस्त ही निकले कातिल

Image
  चार दोस्त की आपसी लड़ाई में एक की हत्या दोस्त ही  निकले कातिल बस्तर संभाग  ब्यूरो राजेश प्रसाद ★ महज चार दिनों में हत्या के आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा ★ गमछे से गला दबाकर  की हत्या चार दिन पूर्व शांति नगर वार्ड निवासी विमल चौहान की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पत्रवार्ता को संबोधित करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिद्दार ने बताया कि मृतक सहित उसके तीन दोस्तों की हत्या से एक रात पहले पैसों की बात को लेकर गांधीनगर वार्ड में विवाद हुआ था, जिसके बाद नशे की हालत में तीनों आरोपियों ने विमल की हत्या कर दी और उसकी लाश को आसना के जंगलों में फेंक दिया. श्री सिद्दार ने बताया कि आरोपीगण रिंकू बघेल (डोंगरी पारा), छोटू बघेल (बालीकोंटा) व संतोष साव (नया मुंडा) निवासी के विरुद्ध धारा 302 सहित 34 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है और उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा रहा है। प्रेस वार्ता में बोधघाट थाना प्रभारी राजेश मरई और कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू भी मौजूद रहे.

बस्तर जिले में आज कुल 39 लोगों का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव मिला है

Image
 बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद बस्तर जिले में आज 29 अगस्त को मेडिकल कालेज से मिली जानकारी के अनुसार कुल 39 लोंगो का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।इसमें 31 सेंट्रल जेल से 02पीटीएस बोधघाट, 01 संतोषी वार्ड,01 शिवमंदिर वार्ड,01 बोधघाट और 02 जगदलपुर शहर,01 सोनारपाल के है ।जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबधित क्षेत्रों में आवश्यक कारवाई की जा रही है।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल वीडियो कांफ्रेसिंग से लिया जिलों में बाढ़ की स्थिति का जायज़ा*

Image
 बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल वीडियो कांफ्रेसिंग  से लिया जिलों में बाढ़ की स्थिति का जायज़ा* जगदलपुर 28 अगस्त 2020/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए सभी जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों की बैठक लेकर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से निर्मित स्थिति और किए जा रहे राहत कार्यो की समीक्षा किए। जगदलपुर के जिला कार्यालय में स्थित एनआईसी कक्ष में कमिश्नर श्री अमृत खलखो, आईजी पी. सुंदरराज, सीसीएफ मो. शाहिद, कलेक्टर श्री रजत बंसल, पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा,सीईओ जिपं श्री इंद्रजीत चन्द्रवाल,वनमण्डलाधिकारी सुश्री एस. मंड़ावी, अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। कमिश्नर श्री खलखो ने बताया कि संभाग में बाढ़ की स्थिति नियंत्रण में है, पिछले सप्ताह बीजापुर,सुकमा और बस्तर जिले में बाढ़ की स्थिति निर्मित हुई थी।जिसे समय रहते प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य किया गया। बाढ़ प्रभावितों को राहत शिविर में रखा गया और आवश्यक व्यवस्था किया गया।अब आपदा से प्रभावितों को आरबीसी-6/4 के तहत प्रकरण तैयार कर मुआवज़ा देने का काम किया ...

बस्तर जिले में आज 22 लोगों का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव मिला है

Image
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद बस्तर जिले में आज 28 अगस्त को मेडिकल कालेज से मिली जानकारी के अनुसार कुल 22 लोंगो का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।इसमें 11 सेंट्रल जेल से,01 कुम्हारपारा,02 पथरागुड़ा, 01 डिमरापाल,01 रेल्वे कालोनी,01 पीटीएस बोधघाट, 02 बालाजी टेंट हाउस,01 गांधी नगर,01 अवंतिका कालोनी और 01 जगदलपुर शहर के है ।जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबधित क्षेत्रों में आवश्यक कारवाई की जा रही है।

गंगानगर वार्ड से 7 प्रवासी मजदूरों को कोरन टाइम सेंटर भेजा गया

Image
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद अभी-अभी गंगानगर वार्ड क्रमांक 23 के पार्षद राजेश राय के अथक प्रयास से कर्मा गली राजेश दावना के घर में कोलकाता से आए हुए 7 प्रवासी मजदूरों को दंतेश्वरी कोरन टाइम सेंटर भेजा गया

कलेक्टर ने किया तोकापाल एवं दरभा क्षेत्र के विभिन्न कार्यों का निरीक्षण*

Image
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद * कलेक्टर ने किया तोकापाल एवं दरभा क्षेत्र के विभिन्न कार्यों का निरीक्षण*  जगदलपुर 27 अगस्त 2020/कलेक्टर श्री रजत बंसल आज 27 अगस्त को तोकापाल एवं दरभा क्षेत्र में पहुंचकर विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तोकापाल विकासखण्ड के ग्राम परपा में पहुंचकर फसल गिरदावरी के कार्य का निरीक्षण कर अधिकारियांे को आवष्यक दिशा-निर्देश दिए। श्री बंसल ने घांस भूमि के सत्यापन कार्य एवं परत भूमि आदि का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी कार्यालय तोकापाल का भी औचक निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों से पढ़ई तुंहर हर द्वार योजना तथा मिसकाॅल गुरूजी एवं अन्य शैक्षणिक गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली। श्री बंसल दरभा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत ककालपुर में वन विभाग द्वारा बनाएं जा रहे गोठान के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को कार्यों में गति लाकर गोठान निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम तोकापाल श्रीमती गीता रायस्त एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित...

बस्तर जिले में आज कुल 59 लोगों का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव मिला है

Image
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद बस्तर जिले में आज 27 अगस्त को कुल 59 लोंगो का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।इसमें से जगदलपुर शहर के 56 बास्तानार विकासखण्ड के किलेपाल से 01 और लोहंडीगुड़ा से 2 व्यक्तियोँ का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबधित क्षेत्र में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

बस्तर जिले में आज 21 लोगों का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव मिला है

Image
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद बस्तर जिले में आज 27 अगस्त को मेडिकल कालेज से मिली दोपहर 2 बजे के रिपोर्ट के अनुसार जिले से 21 लोंगों का कोरोना टेस्ट पॉज़िटिव आया है । इसमें लोहांड़ीगुड़ा से एक,02 सनसिटी,01सेमावाडा बस्तर,07 सेंट्रल जेल, 01 गांधीनगर वार्ड, 01 शांति नगर वार्ड,01 मोतीतालाबपारा,01 लालबाग, 01 दुर्गा चौक, 01 अलनार बस्तर,01 पीटीएस बोधघाट,01 संतोषी वार्ड, 01 गोधापैगा बस्तर,01 कांगोली से है।जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबधित क्षेत्रों में आवश्यक कारवाई की जा रही है।

बस्तर जिले में आज कुल 7 लोगों का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है

Image
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद बस्तर जिले में आज 26 अगस्त को मेडिकल कालेज से 3 बजे की रिपोर्टिंग के अनुसार कुल 07 लोंगो का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।इसमें एक सेंट्रल जेल से,01 पीटीएस बोधघाट, 01 आकाश नगर और04 बलदेव स्टेट क्षेत्र के है ।जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबधित क्षेत्रों में आवश्यक कारवाई की जा रही है।

पोस्ट मैस्ट्रिक कन्या छात्रावास में मिले 08 मजदूरों का कोरोना से कन्टेनमेंट जोन घोषित - पुष्पेन्द्र मीण कलेक्टर कोण्डागांव

Image
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद पोस्ट मैस्ट्रिक कन्या छात्रावास में मिले 08 मजदूरों का कोरोना से कन्टेनमेंट जोन घोषित - पुष्पेन्द्र मीण कलेक्टर कोण्डागांव  केशकाल । तमिलनाडु राज्य से मजदूरी करके वापस केशकाल पहॅुचे 21 मजदूरों को एसडीएम केशकाल के निर्देश पर दिनांक 21 अगस्त 2020 को पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास केशकाल क्वारंनटाईन सेंटर में क्वारंनटाईन किया गया था। इन 21 मजदूरों को दिनांक 24 अगस्त 2020 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केशकाल के स्क्रीनिंग सेंटर में कोरोना की प्रथम जांच किये जाने पर उपरोक्त 21 मजदूरों में से 08 मजदूरों का  कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के तहत जिसकी जानकारी एसडीएम केशकाल के माध्यम से कलेक्टर जिला कोण्डागांव को दिया गया था। श्री पुष्पेन्द्र मीणा कलेक्टर जिला कोण्डागांव द्वारा केशकाल में 24 अगस्त को एक साथ मिले कोरोना पाॅजिटिव का रिपोर्ट को देखते हुये तत्काल कलेक्टर द्वारा उनके आदेश क्रं. 1832 दिनांक 24 अगस्त 2020 के तहत पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास केशकाल को कन्टेनमेंट जोन घोषित करते हुये अधिनिस्त अधिकारियों को 8 बिन्दुओं से संबंधित निर्देश जारी करते हुये जिसे क...

कोरोना वायरस के रोकथाम में पत्रकारों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण:- मंत्री डॉ. प्रेमसाय टेकाम*

Image
  बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद कोरोना वायरस के रोकथाम में पत्रकारों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण:- मंत्री डॉ. प्रेमसाय टेकाम* मीडिया प्रतिनिधियों को कोरोना वारियर्स के रूप में किया गया सम्मानित* कोरोना वायरस की दो योद्धा  सम्मान लेते हुए जगदलपुर 15 अगस्त को स्कूल शिक्षा एवं बस्तर जिला प्रभारी मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम, सांसद बस्तर श्री दीपक बैज, बस्तर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल, संसदीय सचिव श्री रेखचन्द जैन के करकमलों से प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों हिंदुस्तान सपनों का से राजेश प्रसाद , बस्तर प्रवक्ता समाचार से बासकी ठाकुर, को कोरोना वारियर्स के रूप में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया।

बस्तर जिले में आज 33 लोगों का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव मिला है

Image
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद बस्तर जिले में आज 25 अगस्त को कुल 33 लोंगों का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।इसमें से 27 लोग जगदलपुर शहर के बोधघाट एवं 6 लोग रेल्वे कालोनी जगदलपुर के है।जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबधित क्षेत्र में आवश्यक करवाई की जा रही है।

साप्ताहिक बाजार कोण्डागांव में मोबाईल चोरी करने वाला आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
  Bastar sambhag viro Rajesh Prasad कार्यालय पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव जिला कोण्डागांव छ.ग. ऽ साप्ताहिक बाजार कोण्डागांव में मोबाईल चोरी करने वाला आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार  दिनांक 28.06.2020 को प्रार्थी उमाषंकर मिश्रा निवासी कोण्डागांव ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि कोण्डागांव साप्ताहिक बाजार में सब्जी खरीदने के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके पैंट के जेब में रखे मोबाईल को चोरी कर लिया गया। जिस पर थाना कोण्डागांव में अपराध क्रमांक 242/2020 धारा 379 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक श्री सिदार्थ तिवारी द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अन्नत कुमार साहू के मार्गदर्षन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोण्डागांव कपिल चन्द्रा के नेतृत्व में सायबर सेल के माध्यम से चोरी हुई मोबाईल को डिटेल निकालने पर उक्त मोबाईल ग्राम भीमखोज थाना खल्लारी जिला महासमुन्द में एक्टिव पाया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देषानुसार उप निरीक्षक केषरवानी के नेतृत्व टीम रवाना कर स्थानीय पुलिस की मदद से मोबाईल धारक को पकड़ कर पूछताछ करने पर अपना नाम नारद मण्डावी पिता मुरली राम...

तमिलनाडु से केशकाल में क्वारंटीन में रहे 21 लोगों में से 8 को निकले कोरोना बम-डाॅ बीसेन

Image
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद तमिलनाडु से केशकाल में क्वारंटीन में रहे 21 लोगों में से 8 को निकले कोरोना बम-डाॅ बीसेन केशकाल । मुख्यालय केशकाल में इन दिनों कोरोना महामारी कोविड-19 के तहत एंडीजंड कीट से प्रथम जांच में दिनांक 24/08/2020 को तमिलनाडु में मजदूरी करके वापस केशकाल पहुंचे 21 लोगों को पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास केशकाल क्वारंटीन सेंटर में दिनांक 21/08/2020 से क्वारंटीन में रहे इन 21 लोगों को  दिनांक 24/08/2020 को सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केशकाल में कोरोना की एंडीजंड कीट से प्रथम जांच करने पर एक ही दिन में इन 21 में से एक साथ मिले 8 लोगों के कोरोना पाॅजिटिव के  साथ अब केशकाल में कुल पाॅजिटिव पंजीकृत केस 18 हो गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 लोगों टेस्ट हुआ उसमें से 08 लोगों को रिपोर्ट पाॅजिटिव आने की जानकारी डाॅ0 डी.के बीसेन खण्ड चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी दी है कि एक साथ मिले कोरोना पाॅजिटिव प्रकरण वाले सभी लोग तमिलनाडु से केशकाल पहुंचे थे जानकारी के अनुसार तमीलनाडु में मजदूरी करने गये तथा केशकाल क्वाराईन सेंटर में रहे 21 लोगों केशकाल विकास खण्ड के धनोरा क्षेत्र अंत...

बस्तर जिले में आज कुल 34 लोगों का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है

Image
बस्तर संभाग ब्यूरो को राजेश प्रसाद बस्तर जिले में आज 24 अगस्त को मेडिकल कालेज से मिली जानकारी अनुसार कुल 34 लोंगो का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।इसमें बीएमएस मॉल,अनुपमा चौक,हाउसिंग बोर्ड कालोनी, मैत्रीसंघ,कुम्हारपारा,शांतिनगर, मेन रोड,प्रतापगंज से एक-एक कोरोना पॉज़िटिव मिले है।इसके अलावा 03 सेंट्रल बैंक के पास,03 अटलआवास बालाजी मंदिर रोड,07 बोधघाट और 13 करनपुर क्षेत्र के है ।जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबधित क्षेत्रों में आवश्यक कारवाई की जा रही है।

बस्तर जिले में आज कुल 18 लोगों का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है

Image
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद बस्तर जिले में आज 23 अगस्त की शाम को मेडिकल कालेज से मिली जानकारी अनुसार कुल 18 लोंगो का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।इसमें एक-एक दरभा,अवंतिकाकालोनी, लालबाग, बैलाबाज़ार, डिलमिलि तथा पाँच बोधघाट,दो डीमरापाल, 06 जगदलपुर शहर से है।जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबधित क्षेत्रों में आवश्यक कारवाई की जा रही है।

बस्तर जिले में आज कुल 3 लोगों का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है

Image
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद बस्तर जिले में आज 22 अगस्त को कुल 3 लोंगों का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।ये सभी तीनों व्यक्ति जगदलपुर के है।जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबधित क्षेत्र में आवश्यक कारवाई की जा रही है।
Image
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद मुख्यमंत्री ने बस्तर संभाग में बाढ़ प्रभावितों को त्वरित सहायता और राहत पहुंचाने के दिए निर्देश* *बाढ़ में फँसे लोगों को मुहैया कराई जा रही है भोजन, पेयजल और स्वास्थ्य सुविधा*  सुकमा, बीजापुर और बस्तर जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं मुख्यमंत्री*  जगदलपुर , 22 अगस्त 2020/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बस्तर संभाग के सुकमा, बीजापुर और बस्तर जिले में लगातार बारिश के कारण उत्पन्न बाढ़ की स्थिति से प्रभावितों को त्वरित आवश्यक सहायता और राहत पहुंचाने के निर्देश संबंधित जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिए हैं। मुख्यमंत्री श्री बघेल संबंधित जिला प्रशासन के आला अधिकारियों से लगातार सम्पर्क बनाए हुए हैं। उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों को भोजन, पेयजल और स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने कहा है। बस्तर संभाग के बीजापुर और सुकमा के कुछ इलाके बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं। इन क्षेत्रों में आपदा दल द्वारा राहत और बचाव कार्य किए जा रहे हैं, इसके लिए मुख्यमंत्री ने राहत और बचाव दलों की हौसला अफजाई की है। उन्होंने इस आपदा के समय सभी लोगों से संयम के ...

जिला में 48 घंटा मूसलाधर वर्षा के कई क्षेत्र में मुख्यालय से संपर्क टूटा बारदा नदी बाड में फंसे कई ग्रामीण-बाड़ का पानी उतरने पर गांव लौटे

Image
बस्तर संभाग वीरो राजेश प्रसाद जिला में 48 घंटा मूसलाधर वर्षा के कई क्षेत्र में मुख्यालय से संपर्क टूटा बारदा नदी बाड में फंसे कई ग्रामीण-बाड़ का पानी उतरने पर गांव लौटे केशकाल। जिला कोण्डागांव में लगातार 48घंटे मुसलाधार वर्षा से कई गांव मुख्यालय से से संपर्क टूटने के साथ क्षेत्र के कई नदी नाले में बाड का पानी से प्रभावित होने के चलते आस पास के ग्रामीणों का काफी दिक्कतों का सामना करना पडा साथ ही कई बाड़ का पानी के चलते मुख्यालय से ग्रामीणों का संपर्क टूटा यह जानकारी बाड प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण सूत्रों से लागातार मिल रहा है, एक तरफ क्षेत्र के ग्रामीण कोरोना के कोविड 19 संक्रमण के एवं शासन का कडाई से दिशा निर्देश के चलते पिछले 4-5 माह से त्रस्त रहे  ग्रामीणों के सामने कोरोना के मार के साथ  48 घंटा की लगातार चली भारी वर्षा से कई क्षेत्र में बाड का स्थिति होने के साथ मुख्यालय से जनसंपर्क टूटने की जानकारी मिला है। साथ ही जिला कोण्डागांव अंतर्गत लगातार वर्षा मौसम के चलते बादल छाये रहे जिसके तहत सूरज का किरण वर्षा समाप्त होने के बाद दिनांक 22 अगस्त 2020 की प्रातः से ग्रामीणों को देखने को मिल...

छ.ग. संयुक्त स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी संघ ने अपने नियमितिकरण को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

Image
  बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद छ.ग. संयुक्त स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी संघ ने अपने नियमितिकरण को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन  केशकाल विधायक संतराम नेताम ने संघ प्रतिनिधिमंडल को उनके मांग को मुख्यमंत्री के नाम अनुसंशा पत्र भेजा  केशकाल । छ.ग. राज्य संयुक्त स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल बडेराजपुर एव ंकेशकाल ब्लाॅक के कर्मचारी प्रतिनिधिम्ंांडल द्वारा इनके पुराने मांग जो पिछले कई वर्षाें से संविदा पर कार्य कर रहे स्वास्थ्य कर्मचारियों को राज्य शासन द्वारा नियमितिकरण की मांग एवं छ.ग. शासन की ओर से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये राज्य सरकार द्वारा विभिन्न पदों पर नियमित नियुक्ति प्रक्रिया में पिछले कई वर्षाें से संविदा नियुक्ति में विभिन्न पदों में कार्यरत अनियमित कर्मचारियों को उनके पिछले अनुभव के आधार पर कम से कम 50 प्रतिशत भर्ती में संविदा कर्मचारियों को भी लेने हेतु माननीय मुख्यमंत्री छ.ग.शासन का ध्यान विधायक केशकाल के माध्यम से आकर्षित करने हेतु ज्ञापन दिनांक 21 अगस्त 2020 को श्री संतराम नेताम विधायक केशकाल को दी जिस पर विधायक द्वारा उनके समसस्याओं को संवेदना...

गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर जिला प्रशासन के द्वारा दुकान खोलने का आदेश जारी किया गया है

Image
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश जगदलपुर:- कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा लॉक डाउन लगाया गया है, एवम सभी दुकाने खुलने एवम बंद करने की समय सीमा तय की गई है। एवम सप्ताह में शनिवार के दिन दुकाने बंद रखने का आदेश भी जिला प्रशासन द्वारा दिया गया है। गणेश चतुर्थी के पावन पर्व को देखते हुए बस्तर कलेक्टर रजत बंसल द्वारा आदेश जारी करते हुए दिनाँक 22-8-2020 को शनिवार के दिन दुकाने खोलने का आदेश जारी किया गया है। सभी दुकाने शाम 5 बजे तक खुलेगी।

बस्तर जिले में आज कुल 16 लोगों का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है

Image
  बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद    बस्तर जिले में आज 21 अगस्त की शाम को मेडिकल कालेज से मिली जानकारी अनुसार कुल 16 लोंगो का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।इसमें एक-एक चोकावाडा,नगरनार,बोधघाट, धनपूँजी, कस्तूरी नगरनार, कुम्हारपारा, सनसिटी से तथा तीन संतोषी वार्ड,दो शांति नगर वार्ड,दो पथरागुड़ा, दो जगदलपुर से है।जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबधित क्षेत्रों में आवश्यक कारवाई की जा रही है।

बस्तर जिले में आज कुल 7 लोगों का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है

Image
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद बस्तर जिले में आज 21 अगस्त को कुल 07 लोंगो का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।इसमें 01 आज़ाद चौक,01 बोधघाट,01 रविंद्र टैगोर वार्ड,01 नयापारा, 01 मेन रोड जगदलपुर और 02 लोग ख़ालेपारा लोहांड़ीगुड़ा से है।जिला प्रशासन एवम स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबधित क्षेत्रों में आवश्यक कारवाई की जा रही है।

जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्न*

Image
बस्तर संभाग  ब्यूरो राजेश प्रसाद जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्न* जगदलपुर 20 अगस्त 2020/जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय पूनरीक्षण की समिति की बैठक आज 20 अगस्त को कलेक्टोरेट जगदलपुर के प्रेरणा कक्ष में सीईओ जिला पंचायत श्री इन्द्रजीत चन्द्रवाल के अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिले की बैकिंग गतिविधियों एवं साख जमा अनुपात पर चर्चा की गई। इसके अलावा जिला साख योजना 2020-21 माह जून 2020 की उपलब्धि की समीक्षा तथा किसान क्रेडिट कार्ड वितरण, शिक्षा, आवास ऋण तथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, सामाजिक सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना आदि के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में लीड बैंक मैनेजर श्री फूलसिंह मरकाम सहि बैंक अधिकारीगण उपस्थित 

तेन्दूपत्ता बोनस वर्ष 2018 की 79 लाख 80 हजार रुपए से अधिक राशि का किया गया वितरण*

Image
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद तेन्दूपत्ता बोनस वर्ष 2018 की 79 लाख 80 हजार रुपए से अधिक राशि का किया गया वितरण*  *9 प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के 22 हजार 524 तेन्दूपत्ता संग्राहकों को मिला बोनस राशि* जगदलपुर 21 अगस्त 2020/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा 20 अगस्त को तेन्दूपत्ता संग्रहण वर्ष 2018 के पारिश्रमिक (बोनस) का ऑनलाइन भुगतान किया गया।इस ऑनलाइन भुगतान में जिला यूनियन जगदलपुर के 9 प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों बास्तानार, नानगुर, बजावण्ड, सरगीपाल, बकावण्ड, मूली, छिन्दगांव, जैबेल एवं भानपुरी के कुल 22 हजार 524 तेन्दूपत्ता संग्राहकों को  79 लाख 80 हजार 755 रुपए का भुगतान किया गया। जिसमें इस जिला यूनियन में अधिकतम बोनस की राशि प्राथमिक वनोपज सहकारी समीति नानगुर के श्रीमती मंगली पति श्री देवनाथ को 6475 रुपए एवं श्रीमती प्रतिमा पति श्री बाकलू को 6362 रुपए को प्रदाय किया गया । इसी प्रकार प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति जैबेल में श्रीमती मनमती को 2405 रुपए, श्रीमती धनमती को 2216 रुपए श्रीमती अस्ति को 1615 रुपए एवं श्रीमती सोनी को 1267 रुपए दिया गया  इस कार्यक्रम म...

प्रदेश में विभिन्न जिलों से 916 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले जिनमें चार की मृत्यु हो गई

Image
 बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद जिला रायपुर से सर्वाधिक 330, दुर्ग से 183, दंतेवाड़ा से 38 मरीजों की पहचान रायपुर। प्रदेश में आज विभिन्न जिलों से 916 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। वहीं 554 कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने रात 8.30 बजे के अपने मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी देते हुए बताया कि आज पाए गए 916 कोरोना संक्रमित मरीजों में से जिला रायपुर से 330, दुर्ग से 183, दंतेवाड़ा से 38, सुकमा से 37, रायगढ़ से 32, जांजगीर-चांपा से 30, कोरिया से 27, नारायणपुर से 20, कांकेर से 20, कोरबा से 19, जशपुर से 19, सूरजपुर से 17, राजनांदगांव से 16, बिलासपुर से 15, कोण्डागांव से 14, बलौदाबाजार से 9, गरियाबंद से 8, मुंगेली से 8, बीजापुर से 8, धमतरी से 6, महासमन्द से 6, बस्तर से 6, कबीरधाम से 5, बेमेतरा से 4, बलरामपुर से 4, बालोद से एक मरीज शािमल है। आज पाए गए सभी मरीजों की अस्पतालों में भर्ती प्रक्रिया जारी है। प्रदेश में इस समय कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 6594 है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि प्रद...

बस्तर जिले में आज 20 अगस्त को कुल 3 लोगों का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है

Image
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद जगदलपुर बस्तर जिले में आज 20 अगस्त को कुल 03 लोंगो का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।इसमें 01 ठाकुर रोड 01 घाटपदममुर और एक जगदलपुर शहर से है।जिला प्रशासन एवम स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबधित क्षेत्रों में आवशयक कारवाई की जा रही है।

कलेक्टर श्री रजत बंसल ने जिला कार्यालय में सदभावना दिवस पर दिलाया शपथ*

Image
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद कलेक्टर श्री रजत बंसल ने जिला कार्यालय में सदभावना दिवस पर दिलाया शपथ* जगदलपुर 20 अगस्त 2020/ राज्य शासन के निर्देशानुसार पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी के जन्म दिवस के अवसर पर 20 अगस्त को सद्भावना दिवस के रूप में जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में कलेक्टर श्री रजत बंसल ने सभी अधिकारी को शपथ दिलाया। सद्भावना दिवस संबंधि शपथ-प्रतिज्ञा भी लिया जिसमें सभी धर्मो भाषा और क्षेत्रो के लोगों के बीच राष्ट्रीय एकीकरण की भावना जागृत करना और हिंसा कि विचार को छोड़ते हुए लोगों के बीच सद्भाव को बढ़ावा देना है।    

स्थानीय मीडिया द्वारा प्रकाशित समाचार का आईडीएसपी प्रभारी ने किया खंडन*

Image
 बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद स्थानीय मीडिया द्वारा प्रकाशित समाचार का आईडीएसपी प्रभारी ने किया खंडन  जगदलपुर 20 अगस्त 2020/ कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) के प्रभारी डाॅ. टी. एस. नाग ने बताया कि बस्तर एक्सप्रेस वेब पोर्टल व साप्ताहिक समाचार पत्र में 19 अगस्त 2020 को जगदलपुर क्षेत्र में 21 एंटीजन पॉजीटिव केस में से 10 लापता होने वाली खबर छपी है। जो पूर्णतः गलत है। प्रभारी आईडीएसपी डॉ. नाग द्वारा इस संबंध में कोई भी जानकारी नहीं दी गई थी। यह सत्य है कि, 21 लोगों का एंटीजन पॉजिटिव केस आया है और सभी पॉजिटिव के स्वास्थ्य विभाग के निगरानी में है। जिनमें से 14 लोग होम आईसोलेशन में है, तथा 2 पॉजिटिव केस कोविड केयर सेंटर धरमपुरा में उपचाररत है। शेष 5 पॉजिटिव एंटीजन केस मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के कोविड अस्पताल में ईलाजरत है।

बाढ़ की संभावित स्थिति से निपटने के लिए सभी मैदानी अमलों को अलर्ट रहने के निर्देश*

Image
 बस्तर संभाग   ब्यूरो राजेश प्रसाद बाढ़ की संभावित स्थिति से निपटने के लिए सभी मैदानी अमलों को अलर्ट रहने के  निर्देश *राहत शिविर के व्यवस्था हेतु अधिकारियों को दिए दायित्व* * समय-सीमा और कोरोना टास्क समिति की बैठक* जगदलपुर 20 अगस्त 2020/ जिले में लगातार हो रही बारिश से इन्द्रावती नदी में जल स्तर बढ़ने से नदी तट के डूबान क्षेत्रों में बाढ़ की संभावित स्थिति से निपटने के लिए सभी मैदानी अमलों को अलर्ट रहने के निर्देश कलेक्टर श्री रजत बंसल ने दिए। कलेक्टर श्री बंसल गुरुवार को समय-सीमा और कोरोना टास्क समिति की बैठक जिला कार्यालय के प्रेरणा कक्ष में ले रहे थे। बैठक में कलेक्टर श्री बंसल ने कहा कि इन्द्रावती नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा इसके लिए सभी राजस्व अधिकारी अपने अनुभाग में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सूचना तंत्र को मजबूत कर तुरंत सूचना प्राप्त करें। साथ ही मैदानी अमलों, आरआई, पटवारी को अलर्ट मोड में रखें। सभी जनपद सीईओ राहत शिविर स्थलो का निरीक्षण करवाकर राहत स्थल में पेयजल, खाद्यान, जलाऊ लकड़ी सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की पूर्ति करवा लेवे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी क...

बस्तर जिले में आज 19 अगस्त को कुल 7 लोगों का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है

Image
 बस्तर संभाग  ब्यूरो राजेश प्रसाद बस्तर जिले में आज 19 अगस्त को कुल 7 लोंगो का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।जिला प्रशासन एवम स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबधित क्षेत्रों में आवशयक कारवाई की जा रही है।

कलेक्टर ने लिया शहर में चल रहे विकास कार्यों का जायजा*

Image
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद कलेक्टर ने लिया शहर में चल रहे विकास कार्यों का जायजा* निमार्ण कार्यों को समय-सीमा में गुणवत्तायुक्त ढंग से पूरा कराने के दिए निर्देश* जगदलपुर 19 अगस्त 2020/  कलेक्टर श्री रजत बंसल ने शहरी विकास योजनातंर्गत जगदलपुर शहर में नगर पालिका निगम अंतर्गत कराए जा रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने आयुक्त नगर निगम श्री प्रेम कुमार पटेल एवं अधिकारियों को निर्माण कार्यों को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तायुक्त ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। श्री बंसल ने अधिकारियों के साथ हाता ग्राउंड में पहुंचकर मैदान के जीर्णोद्धार के कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य के तकनीकी पहलूओं के संबंध में जानकारी ली। श्री बंसल सेंट्रल लाईब्रेरी के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्यों का नियमित रूप से निरीक्षण एवं सतत् रूप से माॅनिटरिंग कर कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए

बस्तर ज़िले में आज 18 अगस्त को 27 व्यक्ति का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है

Image
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद     बस्तर  ज़िले  में  आज 18 अगस्त को 27 व्यक्ति  का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव  आया है ।इनमें एक-एक सूरी होटेल, संजय मार्केट, नयापारा,अंबेडकर वार्ड, वृंदावन कालोनी,ब्रिजराज नगर,बालेंगया,हाउसिंग बोर्ड कालोनी,इंदिरा वार्ड बस्तर के है और 02लोग लालबाग,02 कुम्हारपारा,02 डिमरापाल,02सिंधी वार्ड, 03धरमपूरा ,07 जगदलपुर शहर के निवासी  है। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सम्बन्धित क्षेत्र  में आवश्यक कारवाई की जा रही हैl

बस्तर जिले में आज 17 अगस्त को 15 व्यक्ति कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है

Image
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद बस्तर ज़िले में आज 17 अगस्त को 15 व्यक्ति का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है ।इनमें एक-एक अंबेडकरवार्ड, दंतेश्वरीवॉर्ड,नगरनार,पंडरिपानी,आमागुड़ा,बासामुंड, सनसिटी के है और 02 डिमरापाल,03 सिंधी वार्ड,03 जगदलपुर शहर के निवासी है। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सम्बन्धित क्षेत्र में आवश्यक कारवाई की जा रही हैl

मध्यप्रदेश में कोरोना जमकर फैला हुआ है सुबह लगभग 12 लोग बाइक से केशकाल पहुंचे ना कोई चेकिंग ना कोई जांच

Image
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद   मध्य प्रदेश से केशकाल पहुंचे  फेरी  करने के  लिए मध्यप्रदेश में जमकर फैला हुआ हउज्जैन कोरोना ।उज्जैन सराना के आज 17अगस्त को सुबह लगभग 8बजे 12लोग बाईक से केशकाल पंहुचे। इन लोगों का कहना है कि हम सुकमा जा रहे हैं ज़हां रहकर घूम घूमकर कंबल कुर्सी बेचेंगे।इन सबके पास कोरोना टेस्ट का कोई मेडिकल सर्टिफिकेट नहीं है और इनमें से कोई भी न मास्क लगाया हुआ दिखा न    कोई जांच नहीं ऐसे मेंं कोरोना महामारी फैलता है तो  क्या होगा   सोशल डिस्टेंडिग का पालन करता दिखा....।इन्हें हम लोगों द्वारा समझाया गया कि आप लोग मुरवेंड क्वारंटाईन सेंटर में जाकर पहले अपना चेक करवा लो तब आगे जाओ ,पर वो लगभग सुबह 8.25बजे धीरे धीरे खसक गये और बाईक से आगे बढ़ गये ।फरसगांव कोंडागांव जगदलपुर  होते ये सुकमा जाकर अपना धंधा करेंगे। बस्तर में बाहर से आकर फेरी लगा लगाकर सामान बेचने बड़ी संख्या में एम.पी.-महाराष्ट्र व अन्य प्रदेश से डेली आ रहे हैं जिनकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है । अब सवाल यह उठ रहा है कि बगैर जांच के बाहर से ...

चोरी का आरोपी को गिरफ्तार, कर रकम बरामद किया गया

Image
बस्तर संभाग  ब्यूरो राजेश प्रसाद चोरी का आरोपी को गिरफ्तार, कर रकम बरामद किया गया              थाना माकड़ी के देहारीपारा के दीवान पिता सुरूज दीवान  ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 14.08.2020 के दरम्यानी रात्रि में एल्मा काम्पलेक्स में उसके कृषि बीज दुकान के काउण्टर ड्राज में रखे जुमला रकम 3,200/-रूपयें को कोई अज्ञात चोर दुकान पीछे के दीवाल को सब्बल से सेंध मारकर चोरी कर ले गया हैं कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध किया गया था        । पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी के दिशा निर्देशानुसार तथा अति0 पुलिस अधीक्षक श्री अनंत साहू, तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन पर विवेचना दौरान त्वरित कार्यवाही कर आरोपी द्रविड़ पोयाम उर्फ नानू पोयाम पिता चुन्नुराम पोयाम साकिन माकड़ी गढ़पारा थाना माकड़ी के कब्जे से चोरी की गई रकम बरामद कर जप्ती एवं गिरफ्तार की कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय कोण्डागांव भेजा गया।                   थाना माकडी प्रभारी जितेन्द्र गुप्ता की नेतृत्व में सम्पूर्ण कार्यवाही किया गया। इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक अनंत पाण्डेय, ...