लंजोडा लेम्पस कर्मचारी से मार पीठ घटना में सहकारी कर्मचारी संघ द्वारा जिला फूड भूपेन्द्र मिश्रा के खिलाफ थाना कोण्डागांव में शिकायत दर्ज
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल। छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी संघ रायपुर छ.ग. की जिला शाखा इकाई कोण्डागांव की कर्मचारियों द्वारा थाना प्रभारी कोण्डागांव को शिकायत प्रेषित करते हुये जिला लेम्पस कर्मचारी संघ कोण्डागांव द्वारा अपने शिकायत पत्र में जिला फूड अधिकारी एवं अन्य के उपर आरोप लगाया है, कि जिला खाद्य अधिकारी एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा लेम्पस लंजोडा के समिति प्रबंधक विरेन्द्र कुमार नायक व विक्रेता
लक्ष्मण नेताम, अजय नेताम के समक्ष दिनांक 28 जुलाई 2021 शाम 05ः30 को जिला खाद्य अधिकारी मिश्रा एवं साथी नवीन श्रीवास्तव खाद्य निरीक्षक एवं सहायक खाद्य राबिया खान कोण्डागांव से लंजोडा पहॅुचकर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुये गाली गलौच किया गया हैं व नायक साथ मारपीठ करते हुये जबरदस्ती अपने शासकीय वाहन में बैठाकर थाना फरसगांव में लाया गया पिडित कर्मचारी नायक द्वारा घटना की जानकारी लिखित रूप से कर्मचारी संघ जिला इकाई अध्यक्ष को सूचित की है, साथ ही जिला फूड अधिकारी द्वारा नायक का मोबाईल छिनकर बंद कर दिया है। व धमकी देने के आरोप लगाया है।
लेम्पस कर्मचारी संघ केे जिला इकाई संतोष साहू ने मीडिया को जानकारी देते बताया कि हमारे कर्मचारी संघ घटना की शिकायत थाना प्रभारी कोण्डागांव को संघ के लेटर पैड में शिकायत करने के साथ दिनांक 25 जुलाई 2021 को थाना प्रभारी द्वारा संघ द्वारा प्रेषित शिकायत पर संबंधित अधिकारियों के उपर एफ.आई.आर दर्ज करने की जानकारी दी है, संघ के जिला इकाई अध्यक्ष संतोष साहू ने आगे जानकारी देते हुये बताया है, कि हमारे शिकायत पत्र पर संतोष जनक कार्यवाही नहीं मिलने की स्थिति में हमारे संघ के प्रदेश इकाई को जानकारी प्रेषित करते हुये उनके दिशा निर्देश पर आगामी रूप रेखा बनाकर तैयारी करने का जानकारी दी। जिला अध्यक्ष ने जानकारी में बताया कि हमारे कर्मचारी के खिलाफ कोई भी अवैधानिक घटना होने पर उस घटना को गंभीरता से लेते हुये उस शिकायत को हल्का में नहीं लिया जायेगा। कोई भी घटना के संबंधित जानकारी संघ के जिला इकाई को मिलने पर हमारे संघ से जुडे कर्मचारियों के साथ विचार विमर्श करने के बाद हम सभी एक जुट होकर संघर्ष करने का बात कहा।
Comments
Post a Comment