महमंद बलात्कार-हत्या काण्ड ने किया छत्तीसगढ़ को शर्मशार
नाबालिक बहन दुर्गा को न्याय दिलाकर ही लेंगे चैन की सांस-राजेश साहू
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट के माध्यम से एक माह के भीतर ही मामला का हो निराकरण*
विश्रामपुरी -छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दिनांक 6 जून 2021 महमंद बलात्कार और हत्या कांड ने छत्तीसगढ़ को शर्मसार किया है, छत्तीसगढ़ में बहन-बेटी असुरक्षित है, यह अन्याय और अत्याचार अकेली नाबालिक 10 वीं कक्षा की बहन दुर्गा साहू के साथ नहीं बल्कि समग्र साहू
समाज और छत्तीसगढ़ महतारी के बहन बेटियों के साथ हुआ है। धैर्य की परीक्षा का समय समाप्त हो चुका है, जब तक दुर्गा साहू को न्याय नहीं मिलेगा, दरिंदे दोषियों को फाँसी नहीं मिलेगा तब तक हम चैन की सांस नहीं लेंगे। उक्त बातें आज कैण्डल मार्च के पश्चात राजेश साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ कोंडागांव ने अपना विचार व्यक्त कर रहें थे ।
ज्ञात हो कि प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ के प्रत्येक तहसील,जिला मुख्यालयों में कैडल मार्च निकाल कर दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर फांसी की सजा हो इसी कड़ी में उपतहसील मुख्यालय बांसकोट में कैण्डल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया । कोंडागांव जिला अध्यक्ष राजेश साहू ने कहा फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट के माध्यम से उक्त प्रकरण का निराकरण एक माह के अंदर होनी चाहिए साथ ही दरिंदे दोषियों को फाँसी की सजा दी जाय उन्होंने बताया कि बिलासपुर जिले के ग्राम महमंद में एक 10 वीं कक्षा की नाबालिक बेटी के साथ दर्दनाक दुष्कर्म मुंह में बेशरम के पत्ते ठूसकर किया गया तथा सर पर हथोड़ी मार करके बिजली तार से गला घोंटकर दर्दनाक हत्या का मामला सामने आया है जो पूरे बिलासपुर के साथ राज्य को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना से क्षेत्र में शोक का लहर है और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है उनके आँखों में आंसू और चेहरे में गुस्सा है। जो हमारे प्रदेश को कलंकित कर दिया है दोषियों को फाँसी दी जाये । इसी कड़ी में उप तहसील मुख्यालय बांसकोट में साहू समाज के भाई बहनों नें मोमबत्ती जला कर शहीद चौक से निकलकर दुर्गा हम शर्मिंदा है,तेरे कातिल जिन्दा है।हत्यारों को फांसी दो, फांसी दो जैसे नारे लगाते हुए रैली की शक्ल में अटल चौक तक पहुंचकर कैण्डल मार्च को समाप्त किया गया । कैण्डल मार्च मारंगपुरी, विश्रामपुरी, माकड़ी, सोनाबाल में भी निकालने की खबर मिली है । वहाँ के सामाजिक पदाधिकारीयों नें भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए है ।कैण्डल मार्च में प्रमुख रूप से राजेश साहू जिला अध्यक्ष साहू संघ कोंडागांव, श्यामा साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बड़ेराजपुर, लीलाशंकर साहू महासचिव तहसील साहू समाज,गणपत साहू ग्रामीण अध्यक्ष, आसकरण साहू सचिव, रविंद्र साहू उपाध्यक्ष, कमलेश साहू कोषाध्यक्ष, शारदा साहू, बसंती साहू,गजेंद्र साहू, मनोज साहू, रतन लाल साहू,चंद्रकांता साहू, कोमल साहू, बासन साहू, रामभुवन साहू, पुष्पा साहू, हरीशचंद साहू,पवन साहू, संदीप गणेश साहू,कमलेश साहू,विष्णु साहू, ईश्वर साहू, सुरेखा साहू, रामगुलाल साहू, जीतेन्द्र साहू,ताराचंद साहू,राजू राम गंगादित्य, ऋतम्भरा साहू, वर्षा साहू, रौनक साहू, शुभम साहू सहित बड़ी संख्या में सामाजिक पदाधिकारी एवं स्वजातीय माताओं,बहनों भाइयों नें हिस्सा लिया.।
Comments
Post a Comment