..

दिल्ली में गरजे बस्तर के दबंग सांसद दीपक बैज... श्री बैज की ऊर्जा देख आश्चर्य में दिखे दिग्गज नेता...

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर... बस्तर के दबंग सांसद दीपक बैज यूं ही नहीं बिंदास और बेबाक कहे जाते हैं इसके पीछे की निर्भीकता की कहानी भी समय-समय पर बाहर आ ही जाती है जन सरोकार से जुड़े मुद्दों को पूरी ऊर्जा के साथ उठाना और उन जरूरी मुद्दों का समाधान खोजकर सामान्य जन न्याय दिलाना सांसद महोदय के प्रयासों में अक्सर दिख जाता है
लेकिन आज दिल्ली में देश के अधिकतर दिग्गज नेता उस वक्त आश्चर्य में दिखे जब बस्तर के युवा दबंग सांसद दीपक बैज एक बड़े राष्ट्रीय मुद्दे को लेकर पूरी ऊर्जा के साथ गरजते दिखे
दरअसल बात यह रही कि केन्द्र सरकार की जासूसी मामले को लेकर कांग्रेस के लोकसभा व राज्यसभा एवं विपक्षी दलों के सांसदो ने जमकर की नारेबाजी...
आज केंद्र की मोदी सरकार की जासूसी मामले को लेकर कांग्रेस के साथ विपक्षीदलों के सांसदों ने सदन के बाहर महात्मा गांधी जी के मूर्ति के सामने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
नीली शर्ट पहने बस्तर साँसद
पत्रकारों एवँ सांसदों के बीच चर्चा का विषय बने रहे। सभी ने पूछा ये युवा साँसद कौन है
सदन के बाहर एवँ अंदर भी बस्तर साँसद ने जमकर मोर्चा सम्हाला आज एक घंटे भी हाउस चलने नही दिया गया। सोमवार तक सदन स्थगित हुआ।
कांग्रेस के नेता माननीय राहुल गांधी लोकसभा के नेता अधिरंजन चौधरी राज्यसभा के नेता मल्लिकार्जुन खड़के एवँ डी.एम.के. सांसद भी गांधी जी के प्रतिमा के समक्ष मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की