.

रेड क्रॉस सोसाइटी युवोदय के पहल पर विधायक एवं जिला पंचायत अध्यक्ष की उपस्थिति में वृहद रक्तदान शिविर,रक्त दाताओ ने किया रक्तदान.


हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर बस्तर कलेक्टर रजत बंसल के प्रयास से विभिन्न ग्रामीण अंचल में चलाए जा रहे रक्तदान शिविर के जरिए जरूरतमंद मरीजों महारानी जिला अस एवं मेडिकल काँलेज डिमरापाल में रक्त मुहैया हो रहा है।इसी कड़ी में रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष व कलेक्टर के मार्गदर्शन व बस्तर एसडीएम गोकुल रावटे के निर्देशन पर शुक्रवार को बस्तर ब्लॉक के भानपुरी पंडित नेहरू बालक छात्रावास में आयोजित रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और 38 रक्त दाताओ ने कोविड प्रोटोकॉल के तहत, दिया रक्त..रक्त दाताओं को प्रेरित करने नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप, जिला पंचायत बस्तर अध्यक्ष वेदवती कश्यप, उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप, जनपद अध्यक्ष टिकेश्वरी मंडावी, जिला पंचायत सदस्य निर्देश दीवान,भूषण गुप्ता, सरपंच संतोष बघेल ने कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया इलाके के एसडीएम गोकुल रावटे एबीईओ सुशील तिवारी भी मौके पर मौजूद थे



प्रमाण पत्र देकर किया सम्मान.
रेड क्रॉस सोसायटी के जिला उपाध्यक्ष एलेकजेंडर चेरियन के नेतृत्व में मेडिकल कॉलेज से डा. सचिन बड़ग़े एवं डा. नायक के नेतृत्व में टीम पहुंची थी इस दौरान रक्तदान करने वाले लोगों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के दौरान , श्याम सुंदर पांडे, श्याम दिवान, अंचल बाजपेयी, समीर मिश्रा, किरण सेठिया, कमलेश दीवान, अंकितपारख,आर सी वर्मा, असगर खान, संतोष बघेल, संजय तिवारी श्रीनिवास तिवारी,गंगूराम कुर्रे, सहित मेडिकल टीम से डॉ राजकिशोर नायक, शोभा कांबले, रुचिका राय, स्मृता स्वामी, लक्ष्मी सिन्हा सहित रक्तदान महादान शिविर में युवोदय वालिंटियारो की महत्वपूर्ण भूमिका योगदान रहा

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की