करेंट लगने से 2 युवक गंभीर रूप से घायल, केशलूर के आराध्या इंटरनेशनल होटल में लगा करेंट-

अनिल सेठिया रिपोर्टर तोकापाल/तोकापाल से महज5किलोमीटर की दूरी मैं केशलूर के आराध्या इंटरनेशनल होटल में करेंट लगने से 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें होटल के अन्य कर्मचारियों द्वारा उपचार के लिए डिमरापाल अस्पताल में ले जाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार होटल के कर्मचारी किसी कार्य को करने छत में गये हुए थे इसी दौरान होटल से लगे बिजली की तार ने दोनों युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके बाद आसपास अफ़रा तफरी का माहौल हो गया। करेंट इतनी जबरदस्त तरीके के लगी कि दोनों बेहोश हो गये। और 30 फीट की ऊंचाई पर 1 युवक लटका मिला। ऊंचाई से गिरने ही वाला था कि स्थानीय युवक राज सेठिया व साथियों द्वारा उसे गिरने से बचा लिया गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों और कर्मचारियों की मदद से घायलों को ईलाज के लिए डिमरापाल अस्पताल में ले जाया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की