पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जगदलपुर द्वारा शहर का मध्य रात्रि किया गया आकस्मिक निरीक्षण


शहर के लाॅज, बस स्टैण्ड़ एवं चौकी का औचक निरीक्षण किया गया


हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर पुलिस महानिरीक्षक पी. सुन्दराज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा द्वारा दिनांक 30.07.2021 को मध्य रात्रि शहर जगदलपुर का कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शहर के चौक-चैराह में ड्युटी पर लगे पुलिस बल के जवानों से रूबरू होकर हालात से


अवगत होते हुए रात्रि गश्त के दौरान होने वाले समस्या का जानकारी लेते हुए पुलिस बल के जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया, साथ ही बस स्टैण्ड़ एवं संजय बाजार स्थित पुलिस सहायता केन्द्र की चेकिंग दौरान पुलिस बल मुस्तैद पाये गये , अपराध एंव अपराधियों के गतिविधियो की जानकारी लेकर सुरक्षा व्यवस्था संबंधी आवश्यक निर्देश पुलिस बल के जवानों को दिया गया एवं संजय बाजार स्थित पुलिस सहायता केन्द्र हेतु उचित स्थान का चयन करने निर्देशित किया गया। औचक निरीक्षण के दौरान कर्तव्यरत् पुलिस बल के जवानों से उनकी समस्याओं से रूबरू होते हुए निराकरण का आश्वासन दिया गया। बस स्टैण्ड़ में करीबन 01 घण्टे का समय देते हुए

वहा की सुरक्षा व्यवस्था एवं एैसे यात्रीगण जो गन्तव्य स्थान के लिये साधन के आभाव में रूके हुए थे उनसे भी रूबरू होकर उनके रूकने का उचित कारणो की जानकारी ली गयी। शहर स्थित लाज का भी चेकिंग किया गया एवं आगंतुको के संबंध में पूर्ण जानकारी एवं रजिस्टरों का उचित ढंग से संधारण करने लाज मालिक को निर्देश दिया गया। तत्पश्चात् शहर का सघन गश्त करते हुए गश्त पाइंट की चेकिंग सुनिश्चित किया गया। उक्त वरिष्ठ अधिकारीयों के साथ शहर के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पंकज ठाकुर एवं थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू व थाना प्रभारी बोधघाट धनंजय सिन्हा उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की