कोण्डागांव पुलिस द्वारा 06 घण्टा में चोरी के आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।
सीसीटीवी फुटेज के मदद से चोरों को पकड़ा गया एवं चोरी का माल बरामद किया गया।

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल/कोण्डागांव। श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव सि़द्वार्थ तिवारी के आदेशानुसार एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोण्डागांव कपिल चंद्रा के मार्गदर्शन में निरीक्षक थाना प्रभारी अर्चना धुरंधर थाना कोण्डागांव एवं टीम के द्वारा थाना कोण्डागांव में पंजीबध्द अपराध क्रमांक 261/2021 धारा 457, 380 भा0द0वि0 के दो चोरों को तत्काल पकड़कर चोरी गये माल को बरामद किया गया।
दिनांक 22.07.2021 को विकास नगर स्थित डेलीनिड्स के दुकान के शटर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा गल्ले में रखे हुये लगभग 10000/-रूपये को चोरी कर ले गये थे। उक्त डेलीनिड्स के दुकान के सीसीटीवी कैमरा से चोरों की पहचान कर तत्काल कार्यवाही करते हुये दो चोरों को गिर0 किया गया। जिसमंे एक चोर का नाम कसमानंद पाण्डे पिता कालीन्द्र लाल पाण्डे उम्र 19 वर्ष साकिन कमेला है एवं अन्य एक विधि से संघर्षरत बालक है। दोनों के कब्जे से चोरी का माल बरामद कर विधिवत् कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
कोण्डागांव जिला के जनता से अपील
01. सभी कोण्डागांव नगरवासी सतर्क रहें किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस को देवं
02. सभी व्यसायिक प्रतिष्ठानों एवं सरफा दुकानों में सीसीटीवी कैमरा एवं शटर में सेंटर लाॅक अवश्य लगावें।
03. यदि अपने निवास से अधिक दिनों के लिये बाहर जा रहे हों तो किसी एक व्यक्ति को आवश्यक रूप से सुरक्षा हेतु घर पर रखे या इसकी सूचना पुलिस को देवे जिसे पेट्रोलिग के दौरान चेकिंग की जा सकें।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की