छत्तीसगढ़ के भाजपा ने 15 साल के कुशासन में जो बदहाली पैदा की थी उसे फिर से खुशहाली में बदलना एक बहुत बड़ी चुनौती थी इस चुनौती को कांग्रेस की भूपेश सरकार ने संहर्ष स्वीकार किया और रचा नया आयाम शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा
शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार में बराबर की भागीदारी, अब आई महिलाओं की बारी, शासन की योजनाओं का लाभ उठाकर महिला समूह हो रहा आर्थिक रूप से सुदृढ़ महिलाएं हो रही आत्मनिर्भर.
चुनौतियों के दौर में सफलताओं के नए प्रतिमान,जब इरादे बुलन्द हो तो घोर अंधकार को चीरने के लिए एक लौ ही काफी होती है.
भाजपा ने 15 साल के कुशासन में जो बदहाली पैदा की थी उसे पुनः खुशहाली में बदलना एक बहुत बड़ी चुनौती थी.
कांग्रेस ने आमजन के हितों व उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की जो योजना बनाई वह बनी एक संजीवनी.
राज्य के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने जो कहा सो किया जनता की अपेक्षाओं व शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने व नई योजनाओं को अमलीजामा पहनाने का कार्य निरन्तर जारी - राजीव शर्मा
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के भाजपा ने 15 साल के कुशासन में जो बदहाली पैदा की थी उसे फिर से खुशहाली में बदलना एक बहुत बड़ी चुनौती थी इस चुनौती को कांग्रेस की भूपेश सरकार ने सहर्ष स्वीकार किया और रचा नया आयाम, और अब बारी थी कुशासन से बदहाल राज्य को पुनः खुशहाली की ओर ले जाने की, कृषि और वन प्रधान छत्तीसगढ़ की आत्मा गांव में बसती है सबसे ज्यादा दुःख दर्द और आर्थिक बदहाली राज्य के गांव और ग्रामीणों में ही थी जिसे जल्द से जल्द सुदृढ़ और दुरुस्त करना राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता थी। शर्मा ने कहा कि भूपेश सरकार ने कृषि उपज एवं वनोपज के प्रबंधन को सुचारु करने अनेक सराहनीय व ऐतिहासिक कदम उठाए व ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने नरवा गरुवा घुरुवा बाड़ी योजना को प्राथमिकता से लागू किया सिंचाई सुविधाओं के विस्तार पर भी तीव्रता से काम किया तथा गोवंश की रक्षा की दिशा में इस सरकार की योजना और उसके प्रयास मील का पत्थर साबित हुए। कोरोनाकाल में भी राज्य की भूपेश सरकार ने रोजगार के अवसरों का ऐसा मैनेजमेंट तैयार किया की छत्तीसगढ़ ने इस दिशा में देश में पहला स्थान प्राप्त किया, कोरोना महामारी प्रबंधन में राज्य ने अन्य राज्यों की अपेक्षा बेहतरीन प्रदर्शन किया व अनगिनत उपलब्धियां हासिल की.
मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत राज्य की लगभग 20 हजार महिलाएं एनीमिया से मुक्त होकर सफल जीवन जी रही है, महिलाओं के लिए दाई दीदी क्लिनिक मोबाइल स्वास्थ्य सेवा ग्रामीण अंचलों व शहरी क्षेत्रो में मील का पत्थर साबित हुई , गोधन न्याय योजना के अंतर्गत विक्रेताओं में 44.5% महिलाओं की भागीदारी, छत्तीसगढ़ जिला खनिज न्याय संस्था में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित, महिला स्व-सहायता समूह की 10 हजार महिलाएं मिशन क्लीन सिटी परियोजना से जुड़कर लाभान्वित हुई, बिहान के अंतर्गत 20 लाख महिलाओं को स्व-सहायता समूह से जोड़ा, विभिन्न जिलों में बीसी सखी के रूप में 3500 महिलाओं को घर पहुंच बैंक के रूप में रोजगार, महिला समूहों द्वारा उत्पादित वस्तुओं की बिक्री के लिए सीजी मार्ट इत्यादि योजनाओं से मातृशक्ति लाभान्वित हो रही है अगर इरादे बुलंद हो तो घोर अंधकार को चीरने के लिए एक लौ ही काफी होती है इस कहावत को प्रदेश की स्व सहायता समूह की महिलाये चरितार्थ कर रही है जो अब घर पर रहकर शासन के सहयोग से अपने उन सपनों को हकीकत में बदल रही हैं जिसके बारे में उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर समूह की महिलाओं के जीवन में आशातीत व सकारात्मक परिवर्तन आया है।
महत्वपूर्ण योजनाएं..
दाई दीदी क्लिनिक योजना, महतारी जतन योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, नवा बिहान योजना, स्व आधार गृह योजना, स्वावलंबन योजना, छत्तीसगढ़ महिला कोष योजना, महिला शक्ति केंद्र योजना, महिला पुलिस स्वयं सेविका योजना, खेती किसानी और न्याय 20 सालों में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर रिकार्ड धान खरीदी राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत ₹19 लाख किसानों के खाते में ₹5750 करोड़ हस्तांतरित गोठान न्याय योजना के अंतर्गत पशुपालकों से गोबर खरीदने वाला देश का पहला राज्य प्रतिमाह औसतन ₹15 करोड़ का भुगतान, स्वास्थ्य बना प्राथमिकता, देश की पहली महिला स्पेशल दाई दादी क्लीनिक योजना के अंतर्गत महिला स्टाफ के माध्यम से समुचित इलाज मुख्यमंत्री शहरी स्लम योजना के तहत स्लम इलाकों में रहने वाले गरीब परिवारों का निःशुल्क उपचार, डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना में 56 लाख परिवार को ₹5 लाख तक इलाज की सुविधा, रोजगार के मिले नए अवसर, 2 वर्षों में 22% से घटकर 2% से 4% हुई बेरोजगारी की दर नए उद्योगों में 15 हजार रोजगार स्नातक इंजीनियर को ई-पंजीयन के माध्यम से ब्लॉक स्तर पर 20 लाख रुपए तक के कार्य पाने का अवसर, शिक्षा जगत के नए आयाम. राज्य में 3 नए मेडिकल कॉलेज, 6 अतिरिक्त मेडिकल कॉलेज, जल्द ही चार नए उद्यानिकी महाविद्यालय, एक खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय एवं एक कृषि महाविद्यालय का शुभारंभ, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल योजना के तहत 52 नए स्कूल में पठन-पाठन और 100 नए अतिरिक्त स्कूलों की योजना छत्तीसगढ़ के हितग्राहियों के लिए बनी संजीवनी राज्य की भूपेश सरकार ने जिस सेवा जतन से राज्य की जनता को लाभ पहुंचाने की जो योजना तैयार की वह कारगर साबित हुई । प्रदेश में निवासरत सभी वर्गों के उत्थान की दिशा में राज्य के मुखिया ने जो प्रयास किए वह आज फलीभूत हो रहे हैं, साथ ही जनता की अपेक्षाओं में पूर्णतः खरी उतरकर कांग्रेस की भूपेश सरकार पूरी शिद्दत से अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही है ।
Comments
Post a Comment