राजस्व रिकार्ड में बेवा - कवली बाई कश्यप को जीवित रहते मृत बनाया
राजस्व रिकार्ड में बेवा - कवली बाई कश्यप को जीवित रहते मृत बनाया
बूढी बेवा कवली बाई ने तहसीलदार को आवेदन सौंपा- तत्काल दुरूस्त करने की पहल की
भू-माफिया एवं राजस्व की खेल में दोषी कौन ?
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल। नगर पंचायत केशकाल अंतर्गत बोरगांव निवासी स्व. गुलाब कश्यप व पत्नी बेवा कवली बाई उम्र करीब 75 वर्ष की पूर्व पार्षद पुत्र स्व. शिवप्रसाद कश्यप तत्कालीन वार्ड क्रं. 14 व वर्तमान में वार्ड क्रं. 08 है जिसमें पटवारी हलका क्रमांक 14 बोरगांव तहसील केशकाल में डीहीपारा बोरगांव में निवासरत रहे किन्तु गत कई वर्ष पहले पार्षद शिवप्रसाद कश्यप का स्वर्गवास हुआ है बेटा स्व. शिव प्रसाद की स्वर्गवास के बाद 75 वर्षीय बुढी मां श्रीमती कवली बाई कश्यप बेसहारा होकर आज अपने छोटे भाई के पास रहकर लाचार होकर अपना जीवन जीने मजबूर हो गई है। सबसे चैकाने वाला सनसनी जानकारी आज दिनांक 16
जुलाई को स्थानीय कुछ मिडिया कर्मियों के जानकारी में आया कि श्रीमती कवली बाई कश्यप जाति कलार उम्र लगभ 75 वर्ष को जिन्दा रहते राजस्व रिकार्ड में मृत घोषित करने की जानकारी विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त हुआ है। यह सनसनी जानकारी मिलने के बाद मिडिया ने श्रीमती कवली बाई कश्यप के बारे में जानकारी एकत्रित करना प्रारंभ करने पर विश्वस्त सूत्रों से यह सनसनी खबर मिला है, कि राजस्व रिकार्ड में मृत बताया बेवा श्रीमती कवली बाई कश्यप जीवित है। व वे अपना छोटा भाई के साथ ग्राम पंचायत जामागांव में लाचार स्थिति में निवासरत है, यह जानकारी मिलते ही मिडिया पत्रकार के.शशिधरन ने समय गवाये तत्काल दिनांक 16 जुलाई 2021 की प्रातः ग्राम जामगांव पहॅुचकर श्रीमती कवली बाई कश्यप जाति कलार उम्र 75 वर्ष की खोजबीन कर बहुत प्रयास के बाद पिडित बेवा श्रीमती कवली बाई कश्यप से जाकर मुलाकात कर जानकारी लिया जो चैकाने वाला था। वह कौन है, जीवित बेवा कवली बाई को जिन्दा रहते मृत बनाया ? यह सवाल इस दर्दनाक दिल दहलाने वाले घटना से जूडा है। बेवा कवली बाई ने दिनांक 16 जुलाई 2021 को श्री आशुतोष शर्मा तहसीलदार केशकाल के समक्ष उपस्थित होकर अपने ऊपर हुई घटना पर आवेदन प्रस्तुत किया है। तहसीलदार राजस्व केशकाल ने बिना देरी किये बेवा कवली बाई से प्राप्त आवेदन पर राजस्व अधिनियम के तहत मामला बनाकर न्याय दिलाने की आश्वासन दी जिससे पिडित बेसहारे बेवा कवली बाई कश्यप को तहसील केशकाल से न्याय मिलने का पुरा भरोसा जताकर तहसीलदार का कार्य पर धन्यवाद ज्ञापित किया है। तहसीलदार शर्मा ने उपस्थित मिडिया कर्मियों को मामले की जानकारी देते हुये पिडिता से आवेदन प्राप्त होने की जानकारी के साथ पूरा संवेदना के साथ न्याय दिलाने की भरोसा जताया है।
*जीवित रहते मृत बनाकर इस षडयंत्र में पर्दा के पिछे छुपे कलाकार कौन कौन ?*
इस मामले में यह सवाल उठने लगे है, कि इस मामले में दोषी कौन भू-माफिया या राजस्व के जिम्मेदार अधिकारी ? इस सन सनी घटना की उच्चस्तरीय जांच कराकर सत्यता जनता जनार्दन के सामने लाना अति आवश्यक है। एक सवाल बाकी है, कि श्रीमती कवली बाई कश्यप को मृत बनाकर उससे इसका फायदा उठाने की षडयंत्र कारी कौन-कौन ? स्व. शिवप्रसाद कश्यप के स्वर्गवास के बाद भू स्वामी दस्तावेज में इनका बेटा हेमन्त कश्यप का नाम नम्बर दार में होना चाहिए। इन सनसनी घटना जैसे अनेक सन-सनी जानकारियाॅ इन दिनों तहसील केशकाल में होने की जानकारी विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त हो रहा है। विश्वस्त सूत्रों से यह भी जानकारी चर्चा का विषय बना हुआ है, कि केशकाल नगर में सक्रिय भू-माफिया लोग सच्चाई उजागर करने वाले स्थानीय कुछ मिडिया कर्मियों के उपर कभी भी कोई भी अप्रिय वारदात या जानलेवा हमला करा सकते है, अगर भविष्य में ऐसे कोई भी अप्रिय घटना नगर के किसी भी पत्रकारों के उपर होने के स्थिति में उसका पूर्ण जिम्मेदारी भी नगर में सक्रिय भू-माफिया के लोगों के उपर होगी यह चर्चा इन दिनों जोरो पर है।
Comments
Post a Comment