केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी के बयान पर जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा ने की कड़ी आपत्ति, उनके कथन पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त कर अमर्यादित भाषाओं से बचने की दी नसीहत, कहा महिलाओं को इस तरह अमर्यादित बयानों से परहेज की जरूरत.

संवैधानिक पद पर पदेन केंद्रीय मंत्री द्वारा अपने बयान में इस तरह के शब्दों का प्रयोग उनकी कुंठित व संकीर्ण मानसिकता का परिचायक.
केंद्रीय मंत्री लेखी के बयानों ने देश के हजारों किसानों की भावनाओं को ठेंस पहुंचाया, और उनके जख्मों पर नमक लगाने का कार्य किया जो निन्दनीय.
विदेश मंत्री की ओछी बयानबाजी देश के अन्नदाताओं पर कुठाराघात,
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर भाजपा के मंत्री नेता मर्यादित शब्दों का करे प्रयोग, ऐसा बयान करोड़ो किसानों का अपमान, किसान इस देश का अन्नदाता है उसकी मेहनत ही लोगों का पेट भरती है.
देशभर के किसान विगत कई महीनों से काले कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं इसी कड़ी में जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने पहुंचे किसानों को लेकर विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने जो अमर्यादित भाषाओं का उल्लेख किया वह देश के 80 करोड़ किसानों का अपमान है उक्त कथन कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा ने व्यक्त किये, उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के नेता मंत्री इस तरह की बयानबाजी करके देश के माहौल को खराब करना चाहते हैं यह देश का दुर्भाग्य है कि संवैधानिक पदों पर बैठे नेता मंत्री देश के अन्नदाता को मवाली और अपराधियों जैसे भाषाओं का इस्तेमाल कर देश के किसानों को इन नामों से मुखातिब करना अशोभनीय व निंदनीय है लोकसभा के मानसून सत्र के दौरान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर न्याय करना छोड़ भाजपा के मंत्री नेता उनके जख्मों पर नमक लगाने का कार्य कर रहे हैं जो न्यायोचित नहीं है । श्री शर्मा ने कहा कि विदेश राज्य मंत्री लेखी ने जो कहा वह अत्यधिक पीड़ादायक व शर्मनाक है । किसान अपनी जायज मांगों का ध्यानाकर्षण कराने के लिए शांतिपूर्ण तरीके से जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं उन पर इस तरह की बयान बाजी एक महिला नेत्री को शोभा नहीं देती उनके लिए कुछ करने की जरूरत है सबसे पहले अपने आलाकमान के सामने उनकी जायज मांगों को रखने का साहस दिखाएं , विडंबना यह है कि पूरे देश में अफरा तफरी मची हुई है गरीब, मजदूर, किसान सहित निम्न मध्यम वर्ग के लोग वैसे ही महंगाई और मूल्य वृद्धि की मार झेल रहे है मोदी सरकार की महंगाई तथा किसानों के काले कानून पर बहस अवश्य होनी चाहिए भाजपा के लोग इस बहस से बचने के लिए नया-नया प्रोपोगन्डा करके अन्नदाता ओं की मांगों को और उलझाने व भटकाने का काम कर रही है अपनी दमनकारी नीतियों के आधार पर भाजपा की सरकार इस तरह के काले कानून को जबरन किसी के ऊपर थोप नहीं सकती यह देश युग युग से किसानों का रहा है गांधी, नेहरू और इंदिरा के देश में किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा है कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं सहित हर कार्यकता हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की