बीएसएफ के जवान से 12 लाख रूपये की ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल थाना केशकाल क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सिदावण्ड का प्रार्थी विजय कुमार नाग (बीएसएफ के जवान) ने दिनांक 18.05.2021 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम कोहकामेटा निवासी आरोपी देवानन्द यदु पिता दीनदयाल यदु उम्र 29 वर्ष ने इसे दूसरे की जमीन को अपना बताकर बिक्री करने के लिये वर्ष 2019 से लेकर अबतक रूपये 12 लाख लगभग अपने एंव अपनी पत्नि के खाते मे ट्रंासफर करवा लिया है। रूपये लेने के बाद न तो जमीन का रजिस्ट्री करवा रहा है और न ही रूपये वापस कर रहा है जिस जमीन को बिक्री हेतु दिखाया है वह उसका नही है रूपये लेकर मेरे साथ धोखाधड़ी किया है कि रिपोर्ट पर थाना केशकाल मे अपराध क्रमांक 55/2021 धारा 420 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव श्री सिद्वार्थ तिवारी (भा0पु0से0) के निर्देशानुसार एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल श्री अमित पटेल के पर्यवेक्षण में थाना केशकाल पुलिस द्वारा घटना दिनांक से लगातार मामले मे विवेचना किया जाकर फरार आरोपी देवानन्द यदु को दिनांक 29.07.2021 को गिरफ्तार कर आज दिनांक 30.07.2021 को न्यायिक रिमाण्ड मे भेजी गई है। इस कार्यवाही मे थाना केशकाल से निरीक्षक भीमसेन यादव ,उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार नन्दे, सउनि. राजीव कुमार गोटा, प्रधान आरक्षक संजय बिसेन,सहायक आरक्षक नारायण शार्दुल का विशेष योगदान रहा ।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की