मोटर सायकल चोरी करने वाला शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त में।
गरियाबंद से मोटर सायकल चोरी कर आरोपी फरार होकर रह रहा था जगदलपुर में।
चोर के कब्जे से 01 मोटर सायकल हीरो एच.एफ.डिल्कस, बरामद।
जप्त मोटर साय. क्र0- सीजी-23-के -2548
दंतेश्वरी मंदिर क्षेत्र से घेराबंदी कर पकडा गया आरोपी
नाम आरोपी -
1.गोविन्द कश्यप पिता रामेश्वर कश्यप उम्र 44 वर्ष, निवासी डाक बंगला थाना सिटी कोतवाली गरियाबंद।
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर जिला गरियाबंद से मोटर साॅयकल चोरी कर फरार आरोपी को चोरी के मोटर साॅयकल सहित पकडकर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस नेे सफलता हासिल किया है। थाना कोतवाली अन्तर्गत सूचना प्राप्त हुआ था कि किसी व्यक्ति के द्वारा चोरी की मोटर साॅयकल रखकर विक्रय करने की फिराक में है। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जीतेन्द्र सिंह मीणा अति0 पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में टीम का गठित कर दंतेश्वरी मंदिर के पास में 01 संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिससे पूछताछ पर अपना नाम गोविन्द कश्यप निवासी गरियाबंद होना बताया जिससे पूछताछ करने पर गरियाबंद क्षेत्र से वाहन क्र0- सीजी-23-के -2548 को चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। एवं घटना पश्चात फरार होकर जगदलपुर में छुपकर रहना स्वीकार किया है। आरोपी गोविन्द कश्यप के कब्जे से उक्त मोटर सायकल बरामद कर जप्त किया गया आरोपी को थाना कोतवाली अन्तर्गत - "चोरी की घटना को अंजाम देना एवं चोरी की सम्पत्ति को अपने पास रखने" के कारण धारा 41(1-4) द.प्र.स./379 भादवि0 के प्रकरण में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया है। ज्ञात हो की उक्त मोटर साॅयकल के चोरी के संबंध में जिला गरियाबंद में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी -
निरी0- एमन साहू,
उप निरीक्षक - होरीलाल नाविक
प्र. आरक्षक - गौरीशंकर कांत
आर0 भुपेन्द्र नेताम, गायत्री प्रसाद तारम,, रवि ठाकुर, रवि सरदार,
Comments
Post a Comment