अनु.जाति वर्ग के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने शासकीय सेवाओ में अनु.जाति के लोगों को स्थान नहीं मिलने से नाराजगी जाहिर किया
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर कोण्डागॉव | कोण्डागांव जिला अन्तर्गत आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में होने वाले भर्ती प्रक्रिया के विज्ञापन में अनुसूचित जाति वर्ग को ही गायब करना एवं एक भी पद न होने को लेकर कोंडागांव जिला के सर्व अनुसूचित जाति वर्ग के प्रतिनिधि मंडल ने सम्बंधित अधिकारियों से
मिलकर ज्ञापन सौंपा । व निरंतर शासकीय भर्ती प्रक्रिया में अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को वंचित करने को लेकर रोष व्यक्त करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी से आरक्षण व रोस्टर प्रक्रिया के तहत जानकारी प्राप्त की वहीं दूसरी ओर समाज के लोगों में काफी आक्रोश दिखा लोग एक के बाद एक सवाल पे सवालों की झड़ी लगाते हुए समाजिक कार्यकर्ताओं ने शासन प्रशासन को फटकार लगाई और कहा की एक वर्ग
विशेष को शासकीय भर्ती प्रक्रिया से वंचित रखना निराशाजनक एवं षडयंत्र पूर्वक खेल बताया और जिला कलेक्टर ऑफिस कार्यालय के सामने नारेबाजी करते हुए मीडिया के समक्ष अपनी बात रखी
(1) विज्ञापन कालम में अनु.जाति नहीं लिखना समाज द्वारा पुछने पर लिपिकीय त्रुटि हुई है बताई गई |
(2) जबकि भर्ती प्रक्रिया में अनुसूचित जाति के लिए एक भी पद नहीं है जिसे शासन के द्वारा निर्धारित आरक्षण,व रोस्टर को कारण बताऐ हैं
(3) भर्ती प्रक्रिया में अनु.जाति,जन जाति,पिछङा वर्ग, एवं सामान्य वर्ग का कालम होता है | कोंडागांव जिला के भर्ती प्रक्रिया में ऐसा देखने को नहीं मिला, जो कहीं ना कहीं अनु.जाति वर्ग को वंचित करना मुख्य कारण मालूम पड़ता है |
शिक्षक भर्ती से लेकर चपरासी, सहायक ग्रेडों की सभी पदों पर मीडिल स्कूल शिक्षक का पद संभाग स्तर के सारे बाकी पदों में बस्तर अनुसूचित क्षेत्र है..तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के समस्त पदों में स्थानीय भर्ती का प्रावधान है.. .
पर उस नियम का भी उल्लंघन किया गया... जानबूझकर तमाम वो लाभ जो हमारे स्थानीय स्तर के पढ़े लिखे बेरोजगार नौजवानों को मिलने वाली नौकरी को ये अधिकारी लोग समाप्त कर रहे हैं
जो की सरासर नियम विरूद्ध है...
जिसे हमारा समाज भरपूर विरोध करता है.....
समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी गण मौजूद रहे व
समाज के युवाओं ने अपनी अहम भूमिका निभाया |
जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देते समाजिक पदाधिकारियों की
Comments
Post a Comment