राज्य में लगभग 52 हजार के आसपास आंगनबाड़ी केंद्र संचालित राज्य शासन की सक्रियता व सफल क्रियान्वयन से 3 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल एवं नर्सरी स्कूल के रूप में विकसित किया गया-राजीव शर्मा

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर कांग्रेस की भूपेश सरकार के मंशानुरूप 10 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल केंद्र के रूप में विकसित करने का लक्ष्य.
राज्य के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सोच आंगनबाड़ी बने महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण का सशक्त केंद्र.
महिला स्व-सहायता समूह सामाजिक सरोकार को बेहतर बनाने के साथ ही गौठान एवं अन्य गतिविधियों से जुड़कर सामाजिक सरोकार को आर्थिक रूप से स्वालंबन की ओर अग्रसर.
राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री मान. भूपेश बघेल जी ने महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण पर विशेष रूप से ध्यान देने हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग के गतिविधियों की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश.
राज्य की भूपेश सरकार के मंशानुरूप छत्तीसगढ़ स्वस्थ और सुपोषित हो इसके लिए जरूरी है कि प्रदेश की आंगनबाड़ियां महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण के सशक्त केंद्र के रूप में विकसित हो उक्त बातें बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कही उन्होंने आगे बताया कि राज्य के 10 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों को भूपेश सरकार ने मॉडल केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना का क्रियान्वयन शासन/प्रशासन के सहयोग से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं सुपोषण अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के साथ ही रेडी -टू-इट की गुणवत्ता एवं वितरण की व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखने के भी आवश्यक निर्देश दिए हैं वजन त्यौहार का प्रदेशव्यापी आयोजन आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से शुभारंभ किया जा चुका है राज्य सरकार द्वारा संचालित सुपोषण अभियान के सार्थक परिणाम भी आए हैं सुपोषण अभियान के तहत पोस्टिक आहार स्वास्थ्य सुविधाएं एवं नियमित रूप से परामर्श सेवाएं उपलब्ध कराने से लगभग 32 फीसद की कमी आई है मई 2021 की स्थिति में लाखों बच्चे कुपोषण से बाहर आ चुके हैं तथा हजारों महिलाएं एनीमिया से मुक्त हो चुकी हैं मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, नोनी सुरक्षा योजना, सुचिता योजना, महतारी जतन योजना, सामाजिक विकास एवं महिला सशक्तिकरण योजनाओं की प्रगति ने इस राज्य की तस्वीर बदल दी है श्री शर्मा ने बताया कि विभाग के अधीन गठित महिला स्व- सहायता समूह सामाजिक सरोकार को बेहतर बनाने के साथ-साथ गौठान एवं अन्य गतिविधियों से जुड़कर सामाजिक एवं आर्थिक रूप से स्वालंबन की ओर अग्रसर हैं राज्य में लगभग 50 हजार से अधिक आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं जिनमें 3 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल एवं नर्सरी स्कूल के रूप में विकसित किया जा चुका है सरकार की मंशा एवं योजना के अनुरूप लगभग 10 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल केंद्र के रूप में विकसित किए जाने की है राज्य में रेडी-टू- इट के निर्माण में तथा गरम भोजन प्रदाय कार्य में महिला स्व-सहायता समूह सलग्न है राज्य की तस्वीर बदलने की यह महती योजना कारगर व मिल का पत्थर साबित होगी महिलायें रोजगार से जुड़ने लगी दैनिक व अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होने लगी "गढ़त हे छत्तीसगढ़ बढ़त हे छत्तीसगढ़"।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की