कोतवाली पुलिस की मुस्तैदी से गुम बालिका को 9 घंटे के भीतर पता तलाश कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया




हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर पुलिस थाना कोतवाली मे प्रार्थिया तुलसी डे निवासी महारानी वार्ड जगदलपुर ने थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज करायी कि इनकी पुत्री जो दिनांक 22.07.2021 के 12ः00 बजे करीब घर से बिना बताये कहीं चली गई है, कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल गुम बालिका का पता तलाश किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जीतेन्द्र सिंह मीणा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओमप्रकाष शर्मा के मार्गदर्षन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में उपनिरीक्षक पीयुष बघेल, सउनि0 सुजाता डोरा के द्वारा सायबर सेल की मदद से गुमषुदा बालिका का पता तलाष किया गया। जो पता तलाष के दौरान दिनांक 22.03.2021 के रात्रि करीबन 20ः00 बजे संजय मार्केट में मिलने पर बालिका को दस्तयाब कर थाना लाया गया। पुछताछ दौरान बालिका के साथ किसी प्रकार से अपराध का घटित होना नहीं पाये जाने पर बालिका को विधिवत् वारिसानों को सुरक्षित सौंपा गया।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की