हथियार लेकर लोगो को डराने धमकाने वाले असामाजिक तत्वों पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही


आरोपियों के कब्जे से धारदार, काटेंदार चाकू बरामद
मारूति सुजुकी में सवार होकर, मचाया जा रहा था उत्पात
जप्त कार क्रमांक- सीजी 20- सी 0119 एवं धारदार चाकू
आर्म्स एक्ट के तहत् चारों आरोपियों पर कार्यवाही
नाम आरोपी
1.जोगा सिंह डांगी पिता बलवीर सिंह डांगी उम्र 26 साल नि0 गीदम रोड जगदलपुर।
2. लक्की ग्वाले पिता रैदुलाल ग्वाले उम्र 24 साल नि0 हिकमीपारा जगदलपुर।
3. राम बघेल पिता परसुराम बघेल उम्र 25 साल नि0 हिकमीपारा जगदलपुर।
4. अवतार किशन धु्रव पिता संतोष धु्रव उम्र 38 साल नि0 अनुपमा चैक जगदलपुर।
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में लगातार असामाजिक एवं आपराधिक तत्वों पर अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। इसी परिपेक्ष्य में आज सूचना प्राप्त हुआ था कि कुछ आपराधिक तत्व के लोग जगदलपुर में अपने पास धारदार चाकू रखकर, वाहन में घुमकर लोगों को डरा धमका कर, उपद्रव का माहौल बना रहे है। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जितेन्द्र सिंह मीणा व अति0 पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाष शर्मा के मार्गदर्षन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में में कार्यवाही हेतु टीम गठित कर रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा एसबीआई0 चैक में घेराबंदी कर वाहन क्रमांक-CG 20 - C 0119 मारूति सुजुकी रिट्ज कार को रोका गया। जिसमें चार लोग सवार थे जिनसे पुछताछ पर अपना नाम जोगा सिंह डांगी,लक्की ग्वाले, राम बघेल और अवतार किशन धु्रव सभी निवासी जगदलपुर होना बताये जिनकी तलाशी लेने पर कार में एक धारदार चाकू मिला। जिनसे उक्त चाकू के संबंध में पुछताछ करने पर युक्तियुक्त जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया। उक्त चारो संदेहियों का कृत्य आम्र्स एक्ट की परिधि में आने से चारो आरोपियों के विरूद्ध धारा 25 आम्र्स एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया एवं आरोपियों के कब्जे से उक्त धारदार चाकू, कार क्रमांक-सीजी20 सी 0119 एवं अन्य दस्तावेज जप्त कर, आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया है।

महत्ववपूर्ण भुमिका अदा करने वाले अधिकारी/कर्मचारी-
निरीक्षक -एमन साहू
उपनिरीक्षक - संजय वट्टी, होरीलाल नाविक
सउनि0 - नीलाम्बर नाग
प्रआर0 - चोवादास गेंदले
आरक्षक- गायत्री प्रसाद तारम, सैनिक शिव यादव

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की