अपने सगे मामा के खेत पर मजदूरी करने गये छबिलाल मंडावी मृत अवस्था में मिला

अपने सगे मामा के खेत पर मजदूरी करने गये छबिलाल मंडावी मृत अवस्था में मिला

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल | जामगॉव छबिलाल मंडावी उम्र 40 वर्ष  पिता स्व.श्री बैशाखू मंडावी जामगॉव केशकाल  अपने सगे मामा श्री महारा राम गावङे के खेत पर प्रतिदिन कि तरह आज दिनॉक 10/07/2021 के सुबह 9 बजे से अकेला काम कर रहा था और लगभग 11से 12 बजे के करीब  अचानक मुँह के भार गिरने के कारण मौत हो गयी है वह अपने मामा के खेत में अकेले काम कर रहा था और रोपाई के लिए रोपा बीज डाला गया था जिसमें वह गोबर खाद बिखर रहा था इसी दौरान गिर गया| छबिराम मंडावी मुंह के भार गिरने व खेत मे अकेले होने के कारण वही तड़प तड़प कर मर गया
चूंकि खेत रोड किनारे होने के कारण गुजरने वाले राहगीरों की नजर खेत की ओर पड़ी और किसी राहगीर के द्वारा पारा वासियों को जानकारी दिया गया और पारा के लोगों ने जाकर देखा तो पाया कि छबिलाल मृत अवस्था में पङा हुआ है तत्काल  मृतक के मामा एवं ग्राम व उनके आदिवासी समाज के लोगों तक  सूचना दी गई |
  जिसकी सूचना पुलिस को देने परिवार एवं ग्रामीण केशकाल पुलिस थाना तत्काल रवाना हुए
पुलिस दोपहर 3 बजे के करीब आई और छबिलाल कि मृत शरीर को पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया है 
अभी तक मौत का कारण पता नहीं चल पाया है

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की