10 जनपद से आखिर भाजपा की मोदी सरकार इतनी भयभीत क्यों
जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा

जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा ने जासूसी प्रकरण को लोकतंत्र के लिए बेहद चिंताजनक करार देते हुए इसकी पड़ताल की पैरोकारी की
पेगासस जासूसी मामले पर बिखरे राजीव.
भाजपा की कार्यप्रणाली पर जताया शंका और कहा हुकूमत-ए-हिंदुस्तान के हाथों देश सुरक्षित नहीं, मोदी सरकार आखिर इतनी डरी सहमी हुई क्यों
स्पाइवेयर पेगासस जासूसी कांड को लेकर केंद्र की मोदी सरकार कटघरे में, कांग्रेस ने की संयुक्त संसदीय समिति से जासूसी प्रकरण की जांच कराने की मांग
पेगासस फोन जासूसी विवाद सियासी संग्राम में बदल गया कांग्रेस ने जजों और पत्रकारों समेत प्रमुख हस्तियों के फोन टैप कराए जाने का आरोप लगाते हुए सरकार पर हमला बोला.
कांग्रेस की अगुवाई में तमाम विपक्षी दलों ने दोनों सदनों में इजरायली सॉफ्टवेयर पेगासस के जरिए सरकार पर जासूसी करने का आरोप लगाया और इस पर तत्काल बहस कराने की मांग की
केंद्र की मोदी सरकार ने अपने अधिकारों और पावर का किया दुरुपयोग, कांग्रेस ने किया सड़क से सदन तक विरोध प्रदर्शन करने का एलान-राजीव शर्मा
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर स्पाइवेयर पेगासस जासूसी कांड को लेकर पूरे देश सहित सड़क से लेकर सदन तक हंगामा के साथ बवाल मचा हुआ है कांग्रेस ने स्पाइवेयर पेगासस द्वारा कथित जासूसी किए जाने को राजद्रोह करार दिया है तथा इस पूरे घटनाक्रम की उच्चतम न्यायालय की निगरानी में जांच किए जाने की मांग की है उक्त बातें जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कही उन्होंने आगे बताया कि कांग्रेस की अगुवाई में तमाम विपक्षी दलों ने दोनों सदनों में इजरायली सॉफ्टवेयर पेगासस के जरिए सरकार पर जासूसी करने का आरोप लगाया और इस पर तत्काल बहस कराने की मांग की, पेगासस फोन जासूसी विवाद सियासी संग्राम में बदल गया है। संसद के दोनों सदनों में कांग्रेस ने नेताओं, जजों, और पत्रकारों समेत प्रमुख हस्तियों के फोन टैप कराए जाने का आरोप लगाते हुए सरकार पर हमला बोला कांग्रेस ने इस मुद्दे पर संसद में तत्काल चर्चा कराने के साथ संयुक्त संसदीय समिति से जासूसी प्रकरण की जांच कराने की मांग कर रही है भाजपा के नेता और मंत्री संवैधानिक पदों पर बैठकर अपने पदों का दुरुपयोग कर हिटलरशाही नीति चला रहे हैं ऐसे जासूसी कांड की पुनरावृत्ति न हो इसलिए कार्यवाही अतिआवश्यक है। श्री शर्मा ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार ने पेगासस का इस्तेमाल राजनीतिक हथियारों के तौर पर किया है जिसमे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित उनके कार्यालय का फोन टैप हुआ है उन्होंने कहा कि इस जासूसी कांड के चलते भाजपा की सरकार पूरी तरह बैकफुट पर आ चुकी है तथा सदन में विपक्ष एकजुट होकर पूरे प्रकरण के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहा है, भाजपा की मोदी सरकार आखिर किस बात से भयभीत है इस कारनामे पर देश के गृह मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए और इसकी उच्चतम न्यायालय की निगरानी में जांच होनी चाहिए, क्या आम आदमी पेगासस खरीद सकता है इसे कौन खरीद सकता है और इस्तेमाल कर सकता है यह सरकार को स्पष्ट करना चाहिए, राफेल मामले की जांच रोकने के लिए पेगासस का उपयोग किया गया भाजपा की सरकार ने इस हथियार का उपयोग हमारे देश के खिलाफ किया है और यह राजद्रोह है भाजपा के लोग आखिर किस तरह की राजनीति करना चाह रहे हैं यह समझ से परे। देश के गृहमंत्री और प्रधानमंत्री को आखिर किस बात का डर है और क्यों जासूस बन कर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं व उनके कार्यालयों की जासूसी कर रहे हैं आखिर क्यों उन्हें अपनी सरकार पर भरोसा नहीं, हुकूमत-ए-हिंदुस्तान को आखिर किस बात का डर सता रहा है अवैध तरीके से संवैधानिक पदों पर पदेन शख्सियतों का फोन टैप गन्दी राजनीति की पराकाष्ठा है झूठ फरेब की बुनियाद पर चलने वाली भाजपा की मोदी सरकार इस हद तक जा सकती है यह उम्मीद ना थी आखिर भाजपा के लोग गंदी राजनीति की परंपरा पर क्यों आतुर हैं यह देश की एकता व अखण्डता के लिए ठीक नही देश को कमजोर और खोखला करने वाले नेता संभल जाएं या फिर देशवासियों के विरोध का सामना करने के लिए तैयार रहें श्री शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी समेत प्रमुख हस्तियों के फोन की जासूसी सबसे गम्भीर बात है केंद्र की मोदी सरकार यह साफ साफ नही बता रही है कि उसने पेगासस सॉफ्टवेयर खरीदा या नही, सरकार की यह गोलमोल की कोशिश से साफ है कि वह इस जासूसी के मामले पर पर्दा डालना चाहती है और विपक्ष इसलिए जेपीसी जांच की मांग पर अड़ा है इस तरह के जासूसी प्रकरण को लोकतंत्र के लिए बेहद चिंताजनक करार देते हुए इसकी पड़ताल पैरोकारी की, यह एक राजनीतिक साजिश है जो षडयंत्र पूर्वक केंद्र की भाजपा सरकार और उनके नुमाइंदे इस तरह के शर्मनाक हथकंडे अपना कर राजनीति को दूषित कर रहे हैं पेगासस फोन जासूसी विवाद सियासी संग्राम में बदल गया है संसद के दोनों सदनों में कांग्रेस के नेताओं ने जजों और पत्रकारों समेत प्रमुख हस्तियों के फोन टैप कराए जाने का आरोप लगाते हुए सरकार पर हमला बोल दिया है कांग्रेस इस मुद्दे पर संसद में तत्काल चर्चा कराने के साथ संयुक्त संसदीय समिति से जासूसी प्रकरण की जांच कराने की मांग कर रही है पूरी भाजपा आज 10 जनपद से इतनी भयभीत क्यों आखिर किस बात का उन्हें डर सता रहा है यह तो वक्त ही बताएगा।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की