गांजा का तस्करी करने वाले दो युवक को नगरनार पुलिस ने धर दबोचा इनके पास से गांजा जप्त किया गया जिसकी अनुमानित कीमत 1500000 रुपए आंकी गई है

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर। मादक पदार्थ गांजा तस्करों के खिलाफ लगातार बस्तर पुलिस द्वारा कारवाही की जा रही है इसके बावजूद भी गांजा तस्करों के हौसले बुलंद है आज नगरनार पुलिस ने 2 तस्कर सहित सब्जी बोरियों के नीचे छुपा रखे 1500000 रुपए के मादक पदार्थ गांजा व पिकअप वाहन को जप्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर नगरनार पुलिस की टीम को जांच नाका में तैनात किया गया था। जिसके बाद मुखबिर के बताये अनुसार सफेद रंग के बोलेरो पिकअप वाहन को देखकर रोका गया और वाहन की तलाशी ली गई। जिसमें सब्जी बोरियों के नीचे छुपा रखे मादक पदार्थ को जप्त किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹15 लाख रुपए आंकी गई है। इस मामले पर दोनों ही तस्कर जो राजधानी रायपुर व बलौदाबाजार के निवासी हैं दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
दरअसल पड़ोसी राज्य उड़ीसा में मादक पदार्थ गांजा की खेती बहुतायत से की जाती है जिन्हें तस्कर बस्तर के रास्ते देश के अलग-अलग राज्यों में ले जाकर अधिक दामों में बेचते हैं। इन तस्करों पर लगातार बस्तर पुलिस कार्रवाई करते आई है और इन्हें कई दफा सफलता भी मिली है बावजूद इसके तस्करों के हौसले अब भी बुलंद है।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की