सी.आर.पी.एफ. जी/188 बटालियन केशकाल द्वारा आॅफिस सभा कक्ष में 83वां स्थापना दिवस जोशिला के साथ मनाया


हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल। संपूर्ण भारत में दिनांक 27 जुलाई 2021 को सी.आर.पी..एफ. द्वारा 83वां स्थापना दिवस जोशीला के साथ मनाया गया है। इस अवसर पर सी.आर.पी..एफ. जी/188 बटालियन केशकाल कार्यालय सभा कक्ष में 83 वां स्थापना दिवस मनाया है। इसका आयोजन जी/188 बटालियन केशकाल समवाय अधिकारी राकेश कुमार रोशन सहायक कंपनी कमाण्र्डेन्ट अपने अधीनस्थ एवं सर्मचारियों के ओर से नगर के पुबुद्ध प्रशासनिक अधिकारी एवं मीडिया कार्यजी को नियंत्रण के साथ बडा खाना का आयोजन में अपना गरिमा मय उपस्थिति दर्ज करते हुये जी/188 समवाय पुलिस थाना केशकााल परिसर में कपनी कार्यालय सभा कक्ष में बडी उत्साह व खुशियों के साथ मनाया गया है, भोजन कार्यक्रम के पश्चात सी.आर.पी. एफ जी/188 कंपनी सहायक कमांडेण्ड राकेश कुमार रोशन द्वारा उपस्थित अतिथिगणों को संबोधित करते हुये संपूर्ण भार में दिनांक 27 जुलाई 2021 को सी.आर.पी.ए. की 83वां स्थापना दिवस के बारे में सविस्तार प्रकाश डालते हुये उपस्थित सभी अतिथिगणों को कार्यक्रम में पहॅुचकर सहभागीता के लिए धन्यवाद ज्ञापित की जिस पर उपास्थित सभी अतिथिगणों द्वारा सी.आर.पी.एफ. एक की जी/188 समवाय केशकाल द्वारा बडा खाना का का आयोनज 83वां एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।
संलग्न फोटो:- 83वां स्थापना दिवस मनाते हुये स्टाॅफ एवं अतिथिगण।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की