बस्तर साँसद दीपक बैज व विधायक राजमन बेंजांम ने किया लाखों के विकास कार्यों का भूमिपूजन..

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर...बस्तर साँसद दीपक बैज व विधायक राजमन बेंजांम ने आज"मुख्यमंत्री सुगम सड़क"योजना के तहत नवीन हाई स्कूल भवन एर्राकोट में पहुँच मार्ग निर्माण कार्य लंबाई 800 मीटर लागत 41.95 लाख रुपये का भूमिपूजन किया।
सडक नही होने पर ग्रामीण एवं छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।भूपेश बघेल सरकार मे ऐसे सभी सार्वजनिक स्थल तथा भवन को प्राथमिकता के आधार पर लोक निर्माण विभाग द्वारा बारहमासी पहुंच मार्ग का निर्माण कर जोड़ा जा रहा है। जिससे शासकीय भवनों और सार्वजनिक स्थलों तक पहुंचने में सभी लोगों को काफी सहुलियत मिलेगी।
इस कार्यक्रम के दौरान बस्तर सांसद दीपक बैज,विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम, जिलाध्यक्ष बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी बलराम मौर्य,जनपद अध्यक्ष मालती मौर्य, जनपद उपाध्यक्ष कामिनी ठाकुर,प्रदेश महासचिव रुक्मणी कर्मा,ब्लाक अध्यक्ष तोकापाल सहदेव नाग,विधायक प्रतिनिधि गणेश कावड़े,रामबती भडारी सरपंच कनेर,पटेल,राजेन्द्र बघेल,सुंदर सोढ़ी, रामधर,नरसिंह सोनकर,बंगो ग्रामीण एवँ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की