लोहा पुलिया का नट बोल्ट शिकंजा चोरी मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार व जेल भेजा

लोहा पुलिया का नट बोल्ट शिकंजा चोरी मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार व जेल भेजा


वनांचल गांव नालाझर की केशकाल पहॅुचने की मुख्य मार्ग की पुल था

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल। पुलिस थाना केशकाल एवं विकास खण्ड केशकाल अंतर्गत अति संवेदन शील व वनांचल गांव नालाझर से केशकाल मुख्यालय को जोडने वाले सडक मार्ग पर नाला में आर.ई.एस. विभाग द्वारा ग्राम वासियों के आवागमन के लिए नाला नालाझर के निकट जंगल रास्ता नाला में बने लोहा वाली पुल की नट बोल्ट व शिकंजा खोलते हुये एक नबालिक युवक को दिनांक 25 जुलाई 2021 को नालाझर के ग्रामीणों ने रंगो हाथ पकडा है। पकडा गया युवक का चाचा का लडकी को नालाझर निवासी दूसरा आरोपी फुलसिंह शोरी पिता चन्दुलाल शोरी उम्र 30 वर्ष ग्राम नालाझर जो कि पकडा गया नाबालिक लडका का चचेरा जीजा भी है। नाबालिक  ने मिडीया को बताया कि उनके चचेरा जीजा ही लोहा पुलिया की नट बोल्ट व शिकंजा खोलने को उस्काया व उनके कहने पर जो कृत्य किया गया है। घटना की जानकारी हरिकेश शोरी पिता भिखारी राम शोरी ग्राम नालाझर ने पुलिस थाना केशकाल को घटना की जानकारी लिखित रूप से दिनांक 26 जुलाई 2021 को दी पुलिस थाना में दोनो आरोपियों से पूछ ताछ बियान के तहत मुख्य आरोपी फूलंिसह शोरी एवं नाबालिक के उपर अ.क्रं. 43/2021 धारा 379-34 आईपीसी के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय केशकाल में पेश किया गया यहां से मुख्य आरोपी फूलसिंह शोरी को जेल जगदलपुर व नाबालिक  को बाल संरक्षण जेल दुर्ग भेजे जाने की जानकारी थाना सूत्रों ने दी है। थाना सूत्रों ने यह भी बताया कि चोरी की माल नट बोल्ट शिकंजा की कीमत 30000/- रू. बताया है। 

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की