जिले के संवेदनशील ग्रामो में लगाया जा रहा है मुख्यमंत्री हाॅट-बाजार क्लीनिक
ग्रामीण हो रहे है लाभान्वित


हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल।कोण्डागांव प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के अदंरूनी एवं घोर वनांचल क्षेत्रो में मुख्यमंत्री हाॅट बाजार क्लीनिक योजना के तहत् स्वास्थ्य शिविर का आयोजन लगातार किया जा रहा है। इसका उद्देश्य सुदूर बसाहट




वाले ग्रामीणो को गांव के समीप ही चिकित्सा सेवायें उपलब्ध कराना है। इन शिविरो में ग्रामीणो को मौसमी बीमारियों जैसे सर्दी, बुखार ,डायरिया आदि से बचाव हेतु स्वास्थ्य जांच एवं औषधियां तो दी ही जाती है साथ गंभी रूप से बीमार मरीजो को



तत्काल जिला चिकित्सालय रिफर किया जाता है।
इस क्रम में कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन में विकास कोण्डागांव के अंतर्गत संवेदनशील ग्राम-कड़ेनार में दिनांक 20 जुलाई को मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना के तहत् शिविर का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम के तहत लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई तथा उन्हें दवाएं भी दी गई। शिविर में कुल 78 मरीजो का परीक्षण किया गया इनमें मलेरिया टेस्टिंग के 20, पीएफार के 11, उच्चरक्त चाप के 3, मधुमेह के 21 एवं सामान्य बुखार के 20 मरीज शामिल थे। इसके साथ ही इस शिविर में डिस्ट्रक्ट मोबीलाइजेशन कॉर्डिनेटर द्वारा लोगो को कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करने, अधिक से अधिक टीकाकरण करवाने तथा अफवाहों पर ध्यान नहीं देने के लिए भी जागरूक किया गया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. टी.आर. कुंवर, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एस राठौर, जिला आयुष कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. चन्द्रभान वर्मा, विकासखण्ड कार्यक्रम अधिकारी नीरज शोरी, जिला मोबीलाइजेशन समन्वयक सुश्री सिमरनजीत कौर धंजल, बीइटीओ सुनीता सरकार, बीएएमएस डाॅ. भुनेश्वर मानिकपुरी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की