कलेक्टर ने किया निर्माणाधीन बहुउद्देशीय खेल परिसर एवं पीजी कॉलेज का निरीक्षण


हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर, 26 जुलाई 2021/ कलेक्टर श्री रजत बंसल ने आज जगदलपुर शहर के धरमपुरा में निर्माणाधीन बहुउद्देशीय खेल परिसर एवं शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का निरीक्षण किया। श्री बंसल ने खेल विभाग के सहायक संचालक

श्री राजेन्द्र डेकाटे एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से खेल परिसर के निर्माण के संबंध में जानकारी ली। सहायक संचालक खेल श्री डेकाटे ने दिसम्बर 2021 तक इस बहुउद्देशीय खेल परिसर के निर्माण कार्य पूरा होने के संबंध में जानकारी दी। कलेक्टर श्री बंसल ने अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तायुक्त ढंग से इस खेल परिसर के निर्माण कार्य को पूरा कराने को कहा। श्री बंसल शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पहुंचकर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का निरीक्षण किया। श्री बंसल ने मौके पर उपस्थित डीप्टी कलेक्टर सुश्री गीता रायस्त एवं महाविद्यालय के प्राचार्य से परीक्षाओं के आयोजन के संबंध में जानकारी ली। श्री बंसल ने महाविद्यालय के प्राचार्य से महाविद्यालय की व्यवस्थाओं के संबंध में भी जानकारी ली।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की