सीपीआई माओवादी संगठन की दरभा डिवीजनल कमेटी सदस्य विनोद हेमला उर्फ हुंगा उर्फ विनोदन्ना का दिनांक 11 जुलाई, 2021 को हुई मौत।

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर सुन्दरराज पी., पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज के अनुसार कोरोना बीमारी से संक्रमित होने से लगभग 01 महीना से बीमार था नक्सली कमाण्डर विनोद।
जिला सुकमा एवं बीजापुर के सीमावर्ती जंगल क्षेत्र में माओवादी Hideout में ईलाज के दौरान मौत के पश्चात् दिनांक 13 जुलाई, 2021 को किया गया अंतिम क्रियाकर्म।
. जिला दन्तेवाड़ा, बस्तर, सुकमा एवं बीजापुर में 16 से अधिक बड़ी वारदातों का मास्टर माइंड रहा DVCM विनोदन्ना।
PLGA बटालियन नं. 01 का कमाण्डर हिड़मा का गांव पूवर्ती का रहने वाला विनोद वर्ष 1994 से माओवादी संगठन में रहा सक्रिय।
कटेकल्याण, मलांगिर एवं कांगेर घाटी एरिया कमेटी अंतर्गत ईलाके में सक्रिय रहा विनोद को वर्ष 2009 में बनाया गया दरभा डिवीजनल कमेटी सदस्य
वर्ष 2013 की जीरम घाटी घटना का मुख्य आरोपी विनोद के उपर शासन द्वारा रू. 08 लाख का ईनाम घोषित है।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की