केशकाल नगर की दो अलग समाज के युवक युवती बालिक लापता मामला एस.डी.एम. के समक्ष बियान दर्ज के बाद सुलझा
केशकाल नगर की दो अलग समाज के युवक युवती बालिक लापता मामला एस.डी.एम. के समक्ष बियान दर्ज के बाद सुलझा
मामला सुलझने का प्रबल संभावना व शांती कायम - एस.डी.ओ.पी. नायक
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल। इन दिनों केशकाल के विभिन्न समाज से जुडे बालिक युवक युवतियों द्वारा लापता होने की घटनाओं की इन दिनों चर्चा जोरो पर है, पुलिस थाना केशकाल में एक घटना में बालिक युवक-युवती लापता होेने पर गुम इंसान कायम होने की घटनाओं को पुलिस विभाग में मामला सुलझाने में पसीना छूटा है, विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार केशकाल नगर के विभिन्न वार्डाें में रहने वाले बालिक युवक व युवतियों अचानक घर से लापता होने की घटना की निरंतर नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें एक घटना में गुम शुदा जानकारी पुलिस थाना केशकाल को मिलने पर उक्त मामला को सुलझाने में पुलिस का पसीना छूटा है, पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर केशकाल की दो समाज से जुडे युवक एवं युवती द्वारा घर से अचानक गायब होना व दोनो पक्षों के ओर से बालिक युवक व युवती लापता होने की सूचना दोनो समुदाय के परिवारजनों द्वारा पुलिस थाना केशकाल में दी। पुलिस द्वारा मामला की गंभीरता को देखते हुये उक्त मामले में गुम इंसान कायम करते हुये दोनो का गुम इंसान की जानकारी केशकाल से लापता दोनो युवक व युवती रायपुर में होने की जानकारी मिला है, जैसे ही पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार केशकाल से पुलिस टीम को रायपुर रवाना किया गया था जिस पर केशकाल पुलिस टीम द्वारा केशकाल से लापता बालिक युवक एवं युवती को रायपुर से बरामद कर दिनांक 10 जुलाई 2021 की रात्रि करीब 12 बजे केशकाल लाया गया यहां से दोनो को अनुविभागीय दण्डाधिकारी कोण्डागांव के समक्ष पेश किया जा कर न्यायाधीश के सामने दोनो का बियान दर्ज किया जा कर लापता युवती द्वारा एस.डी.एम. कोण्डागांव के समक्ष अपना बियान दर्ज कराया कि युवती युवक को चाहती है, व उनके साथ रहना चाहती है, इसी प्रकार की जानकारी पिडित दोनो परिवारजनों के समक्ष एस.डी.एम. कोण्डागांव द्वारा दोनो के दर्ज बियान कराया गया तथा एसडीएम के समक्ष दर्ज बियान को एसडीएम कोण्डागांव द्वारा बंद लिफाफा में पुलिस थाना केशकाल को सुपुर्द किया गया है।
एस.डी.एम. के समक्ष दर्ज बियान के तहत मामला शांत होने का संभावना है - पुष्पेन्द्र नायक
ममले के संबंध में पुष्पेन्द्र नायक एसडीओपी फरसगांव से जानकारी लेने पर एसडीएम कोण्डागांव के समक्ष दर्ज बियान की पुष्टि करते हुये मामला शांत होने की प्रबल संभावना बताया है, साथ ही एसडीओपी नायक ने मामला को लेकर केशकाल में शांती कायम होने का पुष्टि की है, अन्य मामले में पुलिस थाना केशकाल में कोई गुम इंसान व लापता होने की कोई सूचना प्राप्त नहीं होने की जानकारी पुलिस थाना सूत्रों से प्राप्त हुआ है।
Comments
Post a Comment