Posts

Showing posts from July, 2021

घाटी में विराजमान देवी भंगाराम की जात्रा 4 सितम्बर 2021 को- नंदलाल सिन्हा6 साप्ताह शनिवार को सेवा पूजा उपरांत 7वां शनिवार को जात्रा उत्सव होगी

Image
घाटी में विराजमान देवी भंगाराम की जात्रा 4 सितम्बर 2021 को- नंदलाल सिन्हा 6 साप्ताह शनिवार को सेवा पूजा उपरांत 7वां शनिवार को जात्रा उत्सव होगी हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल। आदि शक्ति केशकाल घाटी में विराजमान भंगाराम देवी की प्रति वर्षानुसार इस वर्ष 2021 की कृष्ण पक्ष की सितम्बर माह की 7वां शनिवार को 4 सितम्बर 2021 को जात्रा होगी भंगाराम देवी समिति की सचिव नंदलाल सिन्हा से प्राप्त जानकारी के अनुसार भंगाराम देवी जात्रा के पूर्व दिनांक 24 जुलाई 2021 की दिन शनिवार से देवी दरबार में सेवा पूजा प्रारंभ हो चुका है, केशकाल भंगाराम देवी से जुडे 9 परगना से जुडे देवी देवता गायता मुखिया सिरहा, मांझी  व ग्रामीण जन बडी उत्साह के साथ जात्रा में भंगाराम देवी मंदिर केशकाल में एक दिन पूर्व से पहॅुचना प्रारंभ होता है, सचिव नंदलाल सिन्हा ने आगे जानकारी देते बताया कि 1 परगना में करीब 100 से 150 ग्राम जुडे है जिसमें ब्लाॅक केशकाल, विश्रामपुरी एवं फरसगांव से जुडे देवी देवता भंगाराम देवी जात्रा में भाग लेते हैं यहां पहॅुचने वाले सभी परगना के देवी देवता चालकी, मांझी,...
Image
बस्तर के पर्यावरण को बचाने की दिशा में महिलाओं ने बढ़ाया एक और कदम पर्यटन स्थलों को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए बना रहीं कागज के थैले हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर, 31 जुलाई 2021/ बस्तर पर प्रकृति ने अपार प्यार बरसाया है। बस्तर की यह खुबसूरती चित्रकोट-तीरथगढ़ जैसे कई जलप्रपातों और गुफाओं में और भी निखर उठती है। बस्तर की इस खुबसूरती को देखने के लिए आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी लगातार वृद्धि देखी जा रही है। लोगों की अधिक आवाजाही के कारण इन स्थानों की खुबसूरती में कोई कमी नहीं आए, इसके लिए अधिक से अधिक साफ-सुथरा बनाए रखने की जरुरत है। साफ-सफाई में प्लास्टिक का उपयोग एक बड़ी बाधा है। इसी को देखते हुए पर्यटन स्थलों में प्लास्टिक के स्थान पर कागज से बनाए गए थैलों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। कलेक्टर श्री रजत बंसल द्वारा पर्यटन स्थलों के आसपास साफ-सफाई को विशेष रुप से प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिससे प्रेरित होकर तीरथगढ़ की महिलाएं इन दिनों कागज के थैले और लिफाफे बनाने का प्रशिक्षण ले रही हैं। पर्यटन समिति की लगभग 15 महिलाओं को कागज के थैले और लिफाफे बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमंे...
Image
अनु.जाति वर्ग के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने शासकीय सेवाओ में अनु.जाति के लोगों को स्थान नहीं मिलने से नाराजगी जाहिर किया हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर कोण्डागॉव | कोण्डागांव जिला अन्तर्गत आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में होने वाले भर्ती प्रक्रिया के विज्ञापन में अनुसूचित जाति वर्ग को ही गायब करना एवं एक भी पद न होने को लेकर कोंडागांव जिला के सर्व अनुसूचित जाति वर्ग के प्रतिनिधि मंडल ने सम्बंधित अधिकारियों से मिलकर ज्ञापन सौंपा । व निरंतर शासकीय भर्ती प्रक्रिया में अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को वंचित करने को लेकर रोष व्यक्त करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी से आरक्षण व रोस्टर प्रक्रिया के तहत जानकारी प्राप्त की वहीं दूसरी ओर समाज के लोगों में काफी आक्रोश दिखा लोग एक के बाद एक सवाल पे सवालों की झड़ी लगाते हुए समाजिक कार्यकर्ताओं ने शासन प्रशासन को फटकार लगाई और कहा की एक वर्ग विशेष को शासकीय भर्ती प्रक्रिया से वंचित रखना निराशाजनक एवं षडयंत्र पूर्वक खेल बताया और जिला कलेक्टर ऑफिस कार्यालय के सामने नारेबाजी करते हुए मीडिया के समक्ष अपनी बात रखी (1) विज्ञापन कालम में अनु.जाति नहीं लिखना सम...
Image
बस्तर क्षेत्र के विकास के लिए बनेगी विशेष कार्ययोजना लक्ष्यों का निर्धारण और उनकी उपलब्धि के लिए मुख्य सचिव ने दिए निर्देश हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर, 31 जुलाई 2021/ बस्तर क्षेत्र के विकास के लिए विशेष कार्ययोजना बनाने के लिए लक्ष्यों का निर्धारण करने के निर्देश मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने दिए। शनिवार को मुख्य सचिव श्री जैन ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बस्तर संभाग के संभागायुक्त, समस्त कलेक्टर, मुख्य वन संरक्षक, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत और समस्त वनमण्डलाधिकारियों से चर्चा की। मुख्य सचिव श्री जैन ने योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए लक्ष्य आधारित कार्ययोजना बनाने की बात कही है। बस्तर संभाग के ग्रामीण क्षेत्रों में देवगुड़ी एवं घोटूल के विकास एवं पुनर्निर्माण के संबंध में समीक्षा करते हुए जैन ने कहा है कि वनवासियों के आस्था से जुड़े इन स्थानों का विकास धार्मिक आयोजनों के साथ ही सामुदायिक उपयोग के लिए भी किया जा सके इस हेतु कार्ययोजना अगस्त माह तक राज्य स्तर पर प्रस्तुत करना है। कार्ययोजना के निर्माण के लिए देवगुड़ी-घोटुल में जन सुविधा के लिए जरूरी संसाधन जैसे-पेयजल की ...

Image
पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जगदलपुर द्वारा शहर का मध्य रात्रि किया गया आकस्मिक निरीक्षण शहर के लाॅज, बस स्टैण्ड़ एवं चौकी का औचक निरीक्षण किया गया हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर पुलिस महानिरीक्षक पी. सुन्दराज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा द्वारा दिनांक 30.07.2021 को मध्य रात्रि शहर जगदलपुर का कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शहर के चौक-चैराह में ड्युटी पर लगे पुलिस बल के जवानों से रूबरू होकर हालात से अवगत होते हुए रात्रि गश्त के दौरान होने वाले समस्या का जानकारी लेते हुए पुलिस बल के जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया, साथ ही बस स्टैण्ड़ एवं संजय बाजार स्थित पुलिस सहायता केन्द्र की चेकिंग दौरान पुलिस बल मुस्तैद पाये गये , अपराध एंव अपराधियों के गतिविधियो की जानकारी लेकर सुरक्षा व्यवस्था संबंधी आवश्यक निर्देश पुलिस बल के जवानों को दिया गया एवं संजय बाजार स्थित पुलिस सहायता केन्द्र हेतु उचित स्थान का चयन करने निर्देशित किया गया। औचक निरीक्षण के दौरान कर्तव्यरत् पुलि...
Image
लंजोडा लेम्पस कर्मचारी से मार पीठ घटना में सहकारी कर्मचारी संघ द्वारा जिला फूड भूपेन्द्र मिश्रा के खिलाफ थाना कोण्डागांव में शिकायत दर्ज हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल। छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी संघ रायपुर छ.ग. की जिला शाखा इकाई कोण्डागांव की कर्मचारियों द्वारा थाना प्रभारी कोण्डागांव को शिकायत प्रेषित करते हुये जिला लेम्पस कर्मचारी संघ कोण्डागांव द्वारा अपने शिकायत पत्र में जिला फूड अधिकारी एवं अन्य के उपर आरोप लगाया है, कि जिला खाद्य अधिकारी एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा लेम्पस लंजोडा के समिति प्रबंधक विरेन्द्र कुमार नायक व विक्रेता लक्ष्मण नेताम, अजय नेताम के समक्ष दिनांक 28 जुलाई 2021 शाम 05ः30 को जिला खाद्य अधिकारी मिश्रा एवं साथी नवीन श्रीवास्तव खाद्य निरीक्षक एवं सहायक खाद्य राबिया खान कोण्डागांव से लंजोडा पहॅुचकर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुये गाली गलौच किया गया हैं व नायक साथ मारपीठ करते हुये जबरदस्ती अपने शासकीय वाहन में बैठाकर थाना फरसगांव में लाया गया पिडित कर्मचारी नायक द्वारा घटना की जानकारी लिखित रूप से कर्मचारी संघ जिला इकाई अध्यक्ष को सूचित की है, साथ ही जिल...

Image
लंजोडा लेम्पस कर्मचारी से मार पीठ घटना में सहकारी कर्मचारी संघ द्वारा जिला फूड भूपेन्द्र मिश्रा के खिलाफ थाना कोण्डागांव में शिकायत हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल। छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी संघ रायपुर छ.ग. की जिला शाखा इकाई युक्त शिकायत जिला के खाद्य अधिकारी कोण्डागांव भूपेन्द्र मिश्रा के खिलाफ दिनांक 29 जुलाई 2021 को थाना प्रभारी, पुलिस थाना कोण्डागांव के खिलाफ में जिला लेम्पस कर्मचारी संघ जिला कोण्डागांव द्वारा पुलिस थाना कोण्डागांव को प्रेषित शिकायत पत्र में आरोप लगाया है, कि जिला खाद्य अधिकारी जिला कोण्डागांव द्वारा लेम्पस लंजोडा के समिति प्रबंधक विरोन्द्र कुमार नायक को विक्रेता लक्ष्मण नेताम, अजय नेताम के समक्ष दिनांक 28 जुलाई 2021 शाम 05ः30 को जिला खाद्य अधिकारी मिश्रा एवं साथी नवीन श्रीवास्तव खाद्य निरीक्षक एवं सहायक खाद्य राबिया खान कोण्डागांव से लंजोडा पहॅुचकर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुये गाली गलौच किया गया हैं व नायक साथ मारपीठ करते हुये जबरदस्ती अपने शासकीय वाहन में बैठाकर थाना फरसगांव में लाया गया पिडित कर्मचारी नायक द्वारा घटना की जानकारी कर्मचारी संघ अध्यक्...
Image
बीएसएफ के जवान से 12 लाख रूपये की ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल थाना केशकाल क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सिदावण्ड का प्रार्थी विजय कुमार नाग (बीएसएफ के जवान) ने दिनांक 18.05.2021 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम कोहकामेटा निवासी आरोपी देवानन्द यदु पिता दीनदयाल यदु उम्र 29 वर्ष ने इसे दूसरे की जमीन को अपना बताकर बिक्री करने के लिये वर्ष 2019 से लेकर अबतक रूपये 12 लाख लगभग अपने एंव अपनी पत्नि के खाते मे ट्रंासफर करवा लिया है। रूपये लेने के बाद न तो जमीन का रजिस्ट्री करवा रहा है और न ही रूपये वापस कर रहा है जिस जमीन को बिक्री हेतु दिखाया है वह उसका नही है रूपये लेकर मेरे साथ धोखाधड़ी किया है कि रिपोर्ट पर थाना केशकाल मे अपराध क्रमांक 55/2021 धारा 420 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव श्री सिद्वार्थ तिवारी (भा0पु0से0) के निर्देशानुसार एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल श्री अमित पटेल के पर्यवेक्षण में थाना केशकाल पुलिस द्वारा घटना दिनांक से लगातार मामले मे विवेचना किया जाकर फरार आरोपी देवानन्द यदु को दिनांक 29.07.2021 को गिर...
Image
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से शिव भक्तों को मिली सौगात देवड़ा मंदिर तक जाने का नया पक्का मार्ग तैयार भगवान झाडेश्र्वर में आस्था रखने वाले लाखों लोगों के लिए अब सुगम होगा राह विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन खुद हैं भगवान झाडेश्र्वर के भक्त हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर टिकरीपदर से देवड़ा तक पक्की सड़क के निर्माण से यहां स्थित प्राचीन शिव मंदिर में दर्शन के लिए जाने वाले भक्तों की राह आसान हुई है । यहां धनपुंजी से तिरिया जाने वाले मार्ग में टिकरीपदर से देवड़ा तक लोक निर्माण विभाग द्वारा 4 करोड़ 65 लाख रूपए की लागत से साढे़ चार किलोमीटर पक्की सड़क पुल-पुलिया सहित बनाई गई है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 21 जून को आयोजित वीडियों काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उक्त सड़क मार्ग का लोकार्पण किया गया है उल्लेखीय है कि छत्तीसगढ़ और ओड़ीसा की सीमा पर बसे देवड़ा में घने वनों के बीच शिव का मंदिर है, जिसे झाड़ेश्वर महादेव के नाम से जाना जाता है। यहां मंदिर में स्वयं उपजित शिवलिंग है, जिसके दर्शन के लिए छत्तीसगढ़ के भक्त भी बड़ी संख्या में पहुंचते हैं क्षेत्र के नागरिकों सहित शिव ...

Image
थाना कोडेनार में 02 आरोपी नकली नोट 78500/- रूपये सहित पकडे गये। आरोपीगण नकली नोट जिला बीजापुर से जगदलपुर खपाने ले जा रहे थे। आरोपियो के कब्जे से नकली नोट बनाने की सामाग्री रंगीन प्रिंटर व लैपटाप बरामद। आरोपीगण अपने घर में ही कम्प्युटर के रंगीन प्रिंटर से बनाते थे नकली नोट। नाम आरोपी:- 1. संतोष कुमार मिच्चा पिता पांडूराम उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम गुदमा गुबालपारा जिला बिजापुर। 2. मनकू हेमला पिता लच्छूराम उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम गुदमा गुबालपारा जिला बिजापुर। हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा एवं अति0 पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्ग दर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) केशलूर ऐश्वर्य चंद्राकर के पर्यवेक्षण एवं थाना प्रभारी कोडेनार संतोष सिंह के नेतृत्व में दिनांक 29.07.2021 को थाना कोडेनार में 02 अरोपियों के कब्जे से नकली नोट 78500/-रूपये जप्त किया गया मुखबीर द्वारा कोडेनार पुलिस को सूचना मिली कि एक मोटर साॅयकल सीजी-20-जे-2801 में 02 व्यक्ति नकली नोट रख कर बीजापुर से जगदलपुर खपाने ले जा रहे है, सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु थान...
Image
मेडिकल कॉलेज को राज्य सरकार द्वारा अधिग्रहित करने के फैसले से भाजपा को दर्द क्यों, वैसे सरकारी प्रतिष्ठानों को निजी हाथों में बेचकर उल्टी गंगा बहाने वाले मुनाफाखोरों को अपने बच्चों के भविष्य बचाने की सुध कहां–राजीव शर्मा सीसीएम मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से मुलाकात कर अधिग्रहण पर जताया आभार. छत्तीसगढ़ के सैकड़ों विद्यार्थी और उनके मां बाप की जान गले में अटकी हुई थी ऐसे कठिन परिस्थितियों में भूपेश सरकार का आगे आकर मेडिकल कॉलेज को अधिग्रहण करने के ऐलान को सैल्यूट. चंदूलाल मेमोरियल चिकित्सा महाविद्यालय कॉलेज के अध्ययनरत छात्रों और उनके पालकों ने राज्य के मुखिया माननीय भूपेश बघेल जी का माना हृदय से आभार और जताई खुशियां. राज्य के संवेदनशील यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी के द्वारा उठाया गया कदम चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल चिकित्सा महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के भविष्य के लिए उज्जवल और मील का पत्थर साबित होगा हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल चिकित्सा महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों और उनके पालकों ने राज्य के मुखिया माननीय भूप...
Image
ग्रामीण उदयान विस्तार अधिकारी नियुक्ति मामले पर संतराम नेताम ने सदन में उठाया मंत्री रविंद्र चौबे ने सदन में तीन लोगों की नियुक्तियां का किया ऐलान हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल/रायपुर। ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी की नियुक्ति को लेकर आज सवाल सदन में उठा। केशकाल विधायक संतराम नेताम ने ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी के खाली पड़े तीन पदों पर नियुक्ति नहीं होने को लेकर अधिकारियों की नियत पर सवाल उठाये। संतराम नेताम ने आरोप लगाया कि 2017 में ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी के 348 पदों पर विज्ञापन जारी किया गया था। इस विज्ञापन के आधार पर 2017 के अगस्त में परीक्षा हुई और फिर अक्टूबर 2017 में परिणाम जारी किया गया।विज्ञापन के 1 साल के भीतर नियुक्ति के नियम को दरकिनार कर 2019 में दोबारा से अधिकारियों ने रिक्त 6 पदों पर विज्ञापन जारी किया, जिसमें 3 पदों पर ही भर्तियां हुई। बाकी बचे 3 तीन पदों को लेकर अभ्यर्थी सालों से भटक रहे हैं, लेकिन अभी तक भर्ती की प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी। संतराम नेताम ने कहा कि मेरिट सूची में बाकी बचे 3 पदों के लिए एक दिव्यांग सहित तीन आवेदक दो साल से विभाग के पास भ...
Image
उड़ान आजीविका केन्द्र के उत्पादों हेतु कच्चे माल का होगा जिले में उत्पादन आजीविका केन्द्र के उत्पादन को गति देने कलेक्टर ने बुलाई बैठक हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल/कोण्डागांव गुरूवार को कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने उड़ान आजीविका केन्द्र के कार्यों की समीक्षा, तीव्र गति से उत्पादन बढ़ाने एवं निरंतर कच्चे माल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये रणनीति निर्माण हेतु बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कलेक्टर ने राष्ट्रीय आजीविका मिशन बिहान एवं उद्यानिकी विभाग को मिलकर मसालों के निर्माण में प्रयुक्त होने वाले अपरिष्कृत सामग्रियों को जिले में ही उत्पादित कर इनकी आपूर्ति उड़ान में करने को कहा। इसके लिये हल्दी, मिर्ची, धनिया, तिखुर, कटहल, नींबु, लहसुन, अदरक, आम आदि के पौधों के रोपण हेतु उद्यानिकी विभाग को कृषि विज्ञान केन्द्र कोण्डागांव के वैज्ञानिकों से सलाह लेते हुए अच्छे किस्म के पौधों का रोपण सुनिश्चित करते हुए आगामी वर्ष के लिये भी रणनीति तैयार करने के निर्देश दिये। उड़ान में उच्च गुणवत्ता के कच्चे माल की आपूर्ति हेतु कृषि विज्ञान केन्द्र एवं उद्यानिकी विभाग की सहायता से गोठानों, उद्यानिक...
Image
जिले में 340 मे.टन यूरिया की हुई आपूर्ति कोण्डागांव में 219, केशकाल में 60, बीजापुर में 60 मे.टन यूरिया का होगा भण्डारण हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल।कोण्डागांव जिले में वर्षाऋतु के प्रारंभ होने के बाद लगातार किसानों द्वारा उर्वरकों को सहकारी समितियों द्वारा उपलब्ध कराये जाने की मांग की जा रही थी। आपूर्ति पक्ष के कमजोर होने के कारण उर्वरकों की सप्लाई समय पर नही हो पा रही है। जिससे किसानों को हो रही समस्या को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा लगातार उर्वरकों की आपूर्ति हेतु मांगपत्र भेजकर उर्वरक मंगाये जा रहे हैं। जिसके तहत् मंगलवार को राज्य शासन द्वारा जिले को 340 मे.टन यूरिया की आपूर्ति की गई है। इस यूरिया का भण्डारण कोण्डागांव, केशकाल एवं बीजापुर (माकड़ी) के डबल लाॅक केन्द्रों में किया गया है। जिसके तहत् कोण्डागांव में 4880 बोरों में 219.60 मे.टन, केशकाल में 1335 बोरों में 60.075 मे.टन, बीजापुर (माकड़ी) में 1340 बोरों में 60.3 मे.टन यूरिया का भण्डारण किया गया है। अब तक जिले में 6226.56 मे.टन उर्वरकों की आपूर्ति की जा चुकी है। जिसमें 1442.26 मे.टन यूरिया, 840.2 मे.टन सिसुफा जिं...
Image
दलपत सागर में क्याकिंग-केनोइंग का बेसिक प्रशिक्षण प्रारंभ हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर, 28, जुलाई 2021/ जिला प्रशासन द्वारा खेल विभाग के माध्यम से जगदलपुर शहर के दलपत सागर में ओलम्पिक खेल क्याकिंग-केनोईंग का बेसिक प्रशिक्षण प्रारंभ कर दिया गया है। प्रशासन के द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण हेतु नाव भी उपलब्ध कराई गई है। खेल विभाग के द्वारा इस खेल के विशेषज्ञ एवं सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त खिलाड़ियों को प्रशिक्षक के रूप में नियुक्ति किया गया है । खेल विभाग के सहायक संचालक श्री राजेन्द्र डेकाटे ने बताया कि प्रशिक्षकों के द्वारा प्रतिदिन दलपत सागर के रानी घाट में सुबह 6 से 8.30 बजे तक एवं शाम 4 से 6.30 बजे तक प्रशिक्षणार्थियों को बेसिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिन खिलाड़ियों को तैरना आता है वे इस प्रशिक्षण में शामिल हो सकते हैं। ओलम्पिक खेल में शामिल इस खेल में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अधिक से अधिक पदक प्राप्त करने की संभावनाएं होती हैं। पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को शासन की ओर से पुरस्कार के रूप में नगद राशि, राज्य खेल पुरस्कार एवं उत्कृष्ट खि...
Image
सी.आर.पी.एफ. जी/188 बटालियन केशकाल द्वारा आॅफिस सभा कक्ष में 83वां स्थापना दिवस जोशिला के साथ मनाया हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल। संपूर्ण भारत में दिनांक 27 जुलाई 2021 को सी.आर.पी..एफ. द्वारा 83वां स्थापना दिवस जोशीला के साथ मनाया गया है। इस अवसर पर सी.आर.पी..एफ. जी/188 बटालियन केशकाल कार्यालय सभा कक्ष में 83 वां स्थापना दिवस मनाया है। इसका आयोजन जी/188 बटालियन केशकाल समवाय अधिकारी राकेश कुमार रोशन सहायक कंपनी कमाण्र्डेन्ट अपने अधीनस्थ एवं सर्मचारियों के ओर से नगर के पुबुद्ध प्रशासनिक अधिकारी एवं मीडिया कार्यजी को नियंत्रण के साथ बडा खाना का आयोजन में अपना गरिमा मय उपस्थिति दर्ज करते हुये जी/188 समवाय पुलिस थाना केशकााल परिसर में कपनी कार्यालय सभा कक्ष में बडी उत्साह व खुशियों के साथ मनाया गया है, भोजन कार्यक्रम के पश्चात सी.आर.पी. एफ जी/188 कंपनी सहायक कमांडेण्ड राकेश कुमार रोशन द्वारा उपस्थित अतिथिगणों को संबोधित करते हुये संपूर्ण भार में दिनांक 27 जुलाई 2021 को सी.आर.पी.ए. की 83वां स्थापना दिवस के बारे में सविस्तार प्रकाश डालते हुये उपस्थित सभी अतिथिगणों को कार्यक्रम में पहॅुचकर...

Image
पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुंदरराज पी. एवं पुलिस अधीक्षक, दन्तेवाड़ा डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा विगत दिनों निर्माण कार्य की सुरक्षा का जायजा लेने छिन्दनार पहुंचकर ग्रामीणों से हुये रूबरू। इंद्रावती नदी के ऊपर निर्माणाधीन छिन्दनार पुल दक्षिण बस्तर, पूर्वी बस्तर, पश्चिम बस्तर एवं अबूझमाड़ क्षेत्र को जोड़ने हेतु यह पुल सेतु का काम करेगा। आगामी कुछ दिनों में पूर्ण होने वाले यह पुल दक्षिण अबूझमाड़ की सैकड़ों गांव के लिए वरदान साबित होगा। बहुप्रतीक्षित छिन्दनार पुल निर्माण कार्य को प्रारंभ करने के लिए विषेष रूप से इन्द्रावती नदी किनारे सुरक्षा बेस कैम्प स्थापित की गई थी। हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर बस्तर क्षेत्र की जीवनदायिनी इंद्रावती नदी के ऊपर क्षेत्र की जनता के आवागमन हेतु अब तक मात्र 03 पुल का उपयोग किये जाने से दक्षिण बस्तर क्षेत्र की जनता को मानसून के दौरान इंद्रावती नदी को पार करने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था, इस परिस्थिति को देखते हुये शासन द्वारा विगत वर्षों में इंद्रावती नदी के ऊपर जिला दन्तेवाड़ा-बीजापुर अंतर्गत कुल 04 पुल क्रमशः छिन्दनार, बड़ेकरका, फण्डरी एवं बेदरे में ...

इंद्रावती नदी के ऊपर निर्माणाधीन छिन्दनार पुल दक्षिण बस्तर, पूर्वी बस्तर, पश्चिम बस्तर एवं अबूझमाड़ क्षेत्र को जोड़ने हेतु यह पुल सेतु का काम करेगा।

Image
इंद्रावती नदी के ऊपर निर्माणाधीन छिन्दनार पुल दक्षिण बस्तर, पूर्वी बस्तर, पश्चिम बस्तर एवं अबूझमाड़ क्षेत्र को जोड़ने हेतु यह पुल सेतु का काम करेगा।    आगामी कुछ दिनों में पूर्ण होने वाले यह पुल दक्षिण अबूझमाड़ की सैकड़ों गांव के लिए वरदान साबित होगा। बहुप्रतीक्षित छिन्दनार पुल निर्माण कार्य को प्रारंभ करने के लिए विषेष रूप से इन्द्रावती नदी किनारे सुरक्षा बेस कैम्प स्थापित की गई थी।   पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज  सुंदरराज पी. एवं पुलिस अधीक्षक, दन्तेवाड़ा डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा विगत दिनों निर्माण कार्य की सुरक्षा का जायजा लेने हुये छिन्दनार पहुंचकर ग्रामीणों से हुये रूबरू। हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर बस्तर क्षेत्र की जीवनदायिनी इंद्रावती नदी के ऊपर क्षेत्र की जनता के आवागमन हेतु अब तक मात्र 03 पुल का उपयोग किये जाने से दक्षिण बस्तर क्षेत्र की जनता को मानसून के दौरान इंद्रावती नदी को पार करने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था, इस परिस्थिति को देखते हुये शासन द्वारा विगत वर्षों में इंद्रावती नदी के ऊपर जिला दन्तेवाड़ा-बीजापुर अंतर्गत कुल 04 पुल क्रमशः छिन्दनार, बड़ेकरका, फण्डरी एवं बे...
Image
लोहा पुलिया का नट बोल्ट शिकंजा चोरी मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार व जेल भेजा वनांचल गांव नालाझर की केशकाल पहॅुचने की मुख्य मार्ग की पुल था हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल। पुलिस थाना केशकाल एवं विकास खण्ड केशकाल अंतर्गत अति संवेदन शील व वनांचल गांव नालाझर से केशकाल मुख्यालय को जोडने वाले सडक मार्ग पर नाला में आर.ई.एस. विभाग द्वारा ग्राम वासियों के आवागमन के लिए नाला नालाझर के निकट जंगल रास्ता नाला में बने लोहा वाली पुल की नट बोल्ट व शिकंजा खोलते हुये एक नबालिक युवक को दिनांक 25 जुलाई 2021 को नालाझर के ग्रामीणों ने रंगो हाथ पकडा है। पकडा गया युवक का चाचा का लडकी को नालाझर निवासी दूसरा आरोपी फुलसिंह शोरी पिता चन्दुलाल शोरी उम्र 30 वर्ष ग्राम नालाझर जो कि पकडा गया नाबालिक लडका का चचेरा जीजा भी है। नाबालिक ने मिडीया को बताया कि उनके चचेरा जीजा ही लोहा पुलिया की नट बोल्ट व शिकंजा खोलने को उस्काया व उनके कहने पर जो कृत्य किया गया है। घटना की जानकारी हरिकेश शोरी पिता भिखारी राम शोरी ग्राम नालाझर ने पुलिस थाना केशकाल को घटना की जानकारी लिखित रूप से दिनांक 26 जुलाई 2021 को दी पुलिस थाना में दोनो...

लोहा पुलिया का नट बोल्ट शिकंजा चोरी मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार व जेल भेजा

Image
लोहा पुलिया का नट बोल्ट शिकंजा चोरी मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार व जेल भेजा वनांचल गांव नालाझर की केशकाल पहॅुचने की मुख्य मार्ग की पुल था हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल। पुलिस थाना केशकाल एवं विकास खण्ड केशकाल अंतर्गत अति संवेदन शील व वनांचल गांव नालाझर से केशकाल मुख्यालय को जोडने वाले सडक मार्ग पर नाला में आर.ई.एस. विभाग द्वारा ग्राम वासियों के आवागमन के लिए नाला नालाझर के निकट जंगल रास्ता नाला में बने लोहा वाली पुल की नट बोल्ट व शिकंजा खोलते हुये एक नबालिक युवक को दिनांक 25 जुलाई 2021 को नालाझर के ग्रामीणों ने रंगो हाथ पकडा है। पकडा गया युवक का चाचा का लडकी को नालाझर निवासी दूसरा आरोपी फुलसिंह शोरी पिता चन्दुलाल शोरी उम्र 30 वर्ष ग्राम नालाझर जो कि पकडा गया नाबालिक लडका का चचेरा जीजा भी है। नाबालिक  ने मिडीया को बताया कि उनके चचेरा जीजा ही लोहा पुलिया की नट बोल्ट व शिकंजा खोलने को उस्काया व उनके कहने पर जो कृत्य किया गया है। घटना की जानकारी हरिकेश शोरी पिता भिखारी राम शोरी ग्राम नालाझर ने पुलिस थाना केशकाल को घटना की जानकारी लिखित रूप से दिनांक 26 जुलाई 2021 को दी पुलिस थाना में दोनो...
Image
लोहा पुलिया का नट बोल्ट शिकंजा चोरी मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार व जेल भेजा वनांचल गांव नालाझर की केशकाल पहॅुचने की मुख्य मार्ग की पुल था हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल। पुलिस थाना केशकाल एवं विकास खण्ड केशकाल अंतर्गत अति संवेदन शील व वनांचल गांव नालाझर से केशकाल मुख्यालय को जोडने वाले सडक मार्ग पर नाला में आर.ई.एस. विभाग द्वारा ग्राम वासियों के आवागमन के लिए नाला नालाझर के निकट जंगल रास्ता नाला में बने लोहा वाली पुल की नट बोल्ट व शिकंजा खोलते हुये ग्राम निवासी बीरापारा (विश्रामपुरी) को दिनांक 25 जुलाई 2021 को नालाझर के ग्रामीणों ने रंगो हाथ पकडा है। पकडा गया युवक का चाचा का लडकी को नालाझर निवासी दूसरा आरोपी फुलसिंह शोरी पिता चन्दुलाल शोरी उम्र 30 वर्ष ग्राम नालाझर जो कि पकडा गया नेताम का चचेरा जीजा भी है।   मिडीया को बताया कि उनके चचेरा जीजा ही लोहा पुलिया की नट बोल्ट व शिकंजा खोलने को उस्काया व उनके कहने पर जो कृत्य किया गया है। घटना की जानकारी हरिकेश शोरी पिता भिखारी राम शोरी ग्राम नालाझर ने पुलिस थाना केशकाल को घटना की जानकारी लिखित रूप से दिनांक 26 जुलाई 2021 को दी पुलिस थाना में ...
Image
सर्राफा व्यापारियों से लूट के मामले में पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदर राज पी ने इनामी की रकम 10,000 को बढ़ाकर ₹30000 रुपए किया फरार आरोपियों की सूचना देने वाले को दिया जाएगा हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर दिनांक 18.07.2021 को जगदलपुर के स्थानीय व्यापारी त्रिलोकचंद सिसोदिया के साथ हुये लूट के आपराधिक वारदात में थाना बोधघाट में अपराध दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। मामले में माल मुलजिम पतासाजी हेतु विशेष टीम गठित कर आदतन, निगरानीशुदा बदमाश एवं संदिग्धों से लगातार पूछताछ करते हुए तकरीबन 02 दर्जन से अधिक सक्रिय बदमाशों से पूछताछ किया गया है साथ ही तरीका वारदात को ध्यान में रखते हुए संदिग्ध स्थलों पर पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है। गठित टीम के सदस्यों को सीमावर्ती राज्य उडीसा के संभावित थाना क्षेत्रों की ओर पतासाजी हेतु रवाना किया गया है। घटना स्थल, आसपास एवं आने जाने के संभावित प्रत्येक स्थानों में लगे सीसीटीव्ही का फुटेज प्राप्त कर हर पहलूओं का बारिकी से परीक्षण कर फरार अज्ञात आरोपियों की सुरागरसी पुलिस द्वारा की जा रही हैं। पूर्व में उक्त अपराध के आरोपियों की पतासजी एवं गिरफ्तारी...
Image
करेंट लगने से 2 युवक गंभीर रूप से घायल, केशलूर के आराध्या इंटरनेशनल होटल में लगा करेंट- अनिल सेठिया रिपोर्टर तोकापाल/तोकापाल से महज5किलोमीटर की दूरी मैं केशलूर के आराध्या इंटरनेशनल होटल में करेंट लगने से 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें होटल के अन्य कर्मचारियों द्वारा उपचार के लिए डिमरापाल अस्पताल में ले जाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार होटल के कर्मचारी किसी कार्य को करने छत में गये हुए थे इसी दौरान होटल से लगे बिजली की तार ने दोनों युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके बाद आसपास अफ़रा तफरी का माहौल हो गया। करेंट इतनी जबरदस्त तरीके के लगी कि दोनों बेहोश हो गये। और 30 फीट की ऊंचाई पर 1 युवक लटका मिला। ऊंचाई से गिरने ही वाला था कि स्थानीय युवक राज सेठिया व साथियों द्वारा उसे गिरने से बचा लिया गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों और कर्मचारियों की मदद से घायलों को ईलाज के लिए डिमरापाल अस्पताल में ले जाया गया है।
Image
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा मनाया गया 83 वां स्थापना दिवस हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर, 27 जुलाई 2021/ केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 83 वें स्थापना दिवस के अवसर पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के सभी कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं इसी सिलसिले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के रेंज कार्यालय द्वारा 80 वाहिनी स्थित शहीद स्मारक में जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके उपरांत अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित अधिकारियों, जवानों एवं उनके परिवार जनों को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 83 वें स्थापना दिवस के अवसर पर बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी गई। कैम्प परिसर में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित अधिकारियों एवं जवानों को इस दिन के महत्व के संबंध में अवगत कराया गया, साथ ही केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के साहस और व्यावसायिकता की व्यापक रूप से प्रशंसा करते हुए बताया कि पिछले 83 वर्षों से यह बल देश सेवा के प्रति पूर्णतया समर्पित रहा है। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस उप महानिरीक्षक, रेंज जगदलपुर द्वारा आज शास...
Image
छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग में नवनियुक्त सदस्यों के आने से प्रकरणों के निराकरण में तेजी आएगी - डॉ. नायक छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के नवनियुक्त सदस्यों को अध्यक्ष, डॉ. किरणमयी नायक ने आयोग की सदस्यता का कार्यभार सौंपा हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल।रायपुर छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के लिए 5 सदस्यों की नियुक्ति की गई थी, जिसमे से आज आयोग कार्यालय में 3 सदस्यों श्रीमती नीता विश्वकर्मा (सरगुजा), सुश्री शशिकांता राठौर (जांजगीर-चांपा), श्रीमती अर्चना उपाध्याय (कोरबा) ने अपनी उपस्थिति दी। इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए तीनों सदस्यों को आयोग कार्यालय के सदस्य के पद का कार्यभार सौंपा। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री, श्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महिला आयोग में बहुत ही सशक्त महिलाओं को सदस्य की जिम्मेदारी दी गयी है।आज के दिन आयोग में हमारी तीन नवनियुक्त सदस्यों ने अपना पदभार ग्रहण किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम सभी मुख्यमंत्री जी के सपने के अनुरूप इस पूरे छत्तीसगढ़ में महिलाओं को न्याय देने, सशक्त करने तथा जागरूकता बढ़ाने की ...
Image
कलेक्टर ने की स्वतंत्रता दिवस समारोह के तैयारियों की समीक्षा 13 अगस्त को होगा फाइनल रिहर्सल हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर, 27 जुलाई 2021/संपूर्ण बस्तर जिले में स्वतंत्रता दिवस का समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। मुख्य समारोह लालबाग मैदान में आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री रजत बंसल ने आज इसके तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित किया जाएगा। अंतिम रिर्हसल 13 अगस्त को किया जाएगा। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन हेतु विभिन्न विभागों को दिए गए दायित्वों का निर्वहन समय-सीमा में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर द्वारा स्वतंत्रता दिवस के साथ ही पूर्व संध्या पर शासकीय संस्थानों में रोशनी करने तथा ध्वजारोहण के नियमों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने लालबाग मैदान में हाईमास्क लाईट लगाने के कार्य को 15 अगस्त के पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए।