उमेश पटेल बोरगांव ने पिता स्वर्गीय ईश्वर पटेल की स्मरण मे जीवन रक्षक दवाइयां अस्पताल को दान की

उमेश पटेल बोरगांव ने पिता स्वर्गीय ईश्वर पटेल की स्मरण मे जीवन रक्षक दवाइयां अस्पताल को दान की


हिंदुस्तान समाचार केसकाल ( पत्रकार के. शशीधरन)@   इन दिनों संपूर्ण राज्य के साथ बस्तर संभाग के कई जिलों को कोरोना रोकथाम के लिए जिला कलेक्टर द्वारा 15 मई 2021 तक लाक डाउन किया गया है  इसी लाक डाउन के तहत जिला कोडागांव में लाक डाउन के चलते गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोगों के जीवन में अंधकारमय होने के साथ कोरोना को लेकर जनमानस में डर व खौफ का वातावरण बना हुआ है कोरोना संक्रमण 



को लेकर कोरोना की प्रथम चरण में जनमानस को डर खौफ नहीं रहा किंतु दूसरी चरण कोरोना संक्रमण के चलते लापरवाही के कारण कई लोगों के जान भी चले गए है अब की कोरोना संक्रमण की शुरुआत में जिस के शरीर में कोरोना संक्रमण प्रवेश हुआ है उन्हें खासी  के साथ तेज बुखार से सांस लेने में तकलीफ के कारण संक्रमण भयानक रुप धारण करने की जानकारी डॉ श्री डी के बिसेन प्रभारी कोविड कोंडागांव ने दी है! दिनांक 9 मई 2021 को श्री उमेश पटेल पिता स्वर्गीय ईश्वर पटेल जी के स्मरण मे विभिन्न प्रकार की जीवन रक्षक दवाइयां डॉ डी के बिसेन केशकाल को निशुल्क दान दिया गया है इस अवसर पर दानदाता उमेश पटेल श्री रोशन जमीर अध्यक्ष नगर पंचायत, डॉ डी के बिसेन , धर्मेंद्र सिंह ठाकुर व स्टाफ उपस्थित रहे! 

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की