स्वास्थ्य केन्द्र विश्रामपुरी के पत्रकार के खिलाफ अस्पताल प्रबंधन द्वारा पुलिस थाना में शिकायत की निष्पक्ष जॉच समिति से कराने पत्रकार संघ ने कलेक्टर के नाम एस.डी.एम. को ज्ञापन सौंपा
स्वास्थ्य केन्द्र विश्रामपुरी के पत्रकार के खिलाफ अस्पताल प्रबंधन द्वारा पुलिस थाना में शिकायत की निष्पक्ष जॉच समिति से कराने पत्रकार संघ ने कलेक्टर के नाम एस.डी.एम. को ज्ञापन सौंपा
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल। बङेराजपुर(विश्रामपुरी) स्वास्थ्य विभाग की मामला में ईलेक्ट्रानिक मिडिया एवं प्रिंट मिडिया के पत्रकार सांथी प्रकाश नाग द्वारा विकास खंड बङेराजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अंतर्गत समय समाप्ति दवा वितरण की सूत्रों से मिली जानकारी तहत संबंधीत समाचार संकलन करने से पिङित पक्षों के सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार समाचार संकलन करने गये पत्रकार प्रकाश नाग के खिलाफ मे असपताल प्रबंधन विश्रामपुरी द्वारा पुलिस थाना विश्रामपुरी में शिकायत प्रेषित करने की जानकारी
छ.ग.श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ ब्लाक ईकाई केशकाल को प्राप्त होने के चलते पत्रकार संघ केशकाल जिला कोण्डागॉव द्वारा इस घटना की कङे शब्दों में निंदा करते हुए दिनांक 21 मई 2021 को घटना की जॉच श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ केशकाल की प्रतिनिधि मंडल विश्रामपुरी पहॅुचकर श्री आशुतोष शर्मा तहसीलदार विश्रामपुरी से संपर्क कर घटना के संबंध में विस्त्रित चर्चा व जानकारिया से लिया गया है, सांथ ही इस संबंध में प्रतिनिधि मंडल केशकाल द्वारा थाना प्रभारी विश्रामपुरी, व अन्य विश्वत सूत्रों से भी घटना के संबंध में जानकारी लिया गया है जानकारी एकत्रित करने के उपरांत संगठन प्रतिनिधि मंडल द्वारा
घटना की निष्पक्ष जॉच हेतू जिला स्तरीय उच्चाधिकारियों की समिती बनाने की मांग के सांथ जिला स्तर के जॉच समिती में जिला के वरिष्ठ पत्रकारों को सामील करते हुए पिङित पत्रकार प्रकाश नाग को विश्वास में लेकर निष्पक्ष जॉच कार्यवाही करने की मांग युक्त ज्ञापन जिला कलेक्टर कोण्डागॉव के नाम से एसडीएम केशकाल को पत्रकार कल्याण संघ इकाई प्रतिनिधि मंडल द्वारा दी साथ ही ज्ञापन की प्रतिलिपि व ज्ञापन की पावती काॅपी को तहसीलदार,थाना प्रभारी विश्रामपुरी , को पुलिस अधीक्षक व कलेक्टर कोण्डागॉव के साथ काॅपी छ.ग.श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ प्रदेश अध्यक्ष को वाट्स अप के माध्यम से ज्ञापन दिया गया है पत्रकार कल्याण संघ ईकाई केशकाल द्वारा कलेक्टर जिला कोण्डागॉव के नाम से प्रेषित ज्ञापन में मांग किया गया है कि जिला द्वारा समिती बनाकर जॉच कराने के उपरांत जॉच कार्यवाही से संबधित जानकारी संघ ईकाई केशकाल को प्रेषित करने की निवेदन किया गया है। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ ईकाई केशकाल के वरिष्ठ पत्रकार के.शशीधरन, अध्यक्ष गिरीश जोशी ,महासचिव रूपेन्द्र कोर्राम ,जुनैद पारेख,पोखराज सिन्हा सदस्य मौजूद रहे हैं।
पत्रकार कल्याण संघ इकाई केशकाल का प्रतिनिधिमंडल द्वारा अस्पताल के प्रबंधन विश्रामपुरी एवं पत्रकार वाले मामले को लेकर कलेक्टर जिला कोडागांव के नाम मांग पत्र ज्ञापन क्रमांक 325 दिनांक 21 मई 2021 को एस.डी.एम केशकाल को सौंपा गया था जीस पर एस डी एम केशकाल द्वारा तत्काल गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर जिला कोडागांव के नाम नोट सीट बनाकर पत्र क्रमांक 540 दिनांक 22/05/2021 के तहत पत्र भेजा जाकर कलेक्टर को प्रेषित एस. डी .एम. का पत्र कॉपी एस डी एम कार्यालय केशकाल से पत्रकार कल्याण संघ के केसकाल इकाई को सधन्यवाद प्राप्त हुआ है पत्रकार कल्याण संघ इकाई केशकाल द्वारा एस डी एम केसकाल को कलेक्टर को भेजा गया पत्र कापी भेजने पर सधन्यवाद एवं आभार वक्त की है!
Comments
Post a Comment